समर्थक / Followers

शनिवार, 18 मई 2024

'द मास्टर्स आफ हेल्थकेयर' का आइएमएस बीएचयू निदेशक प्रो. एस. एन संखवार एवं पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया विमोचन

रेडियो सिटी 91.9 FM की ओर से एनुअल हेल्थ मैगजीन 'द मास्टर्स आफ हेल्थकेयर : वाराणसी' का पहला संस्करण लांच किया गया। होटल क्लार्क्स में 17 मई, 2024 को आयोजित एक समारोह में आइएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एस. एन संखवार व वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने रेडियो सिटी के कार्यक्रम की तारीफ की। मैगजीन में स्थान पाने वाले 16 स्वास्थ्य विशेषज्ञों को बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया। इसमें डा. श्रेयांश द्विवेदी, डा. अंकुर सिंह, डा. मिन्हाज हुसैन, डा. आशीष कुमार गुप्ता, डा. कुमार आशीष, डा. निपू चौरसिया, डा. प्रदीप चौरसिया, अभिनव कटियार, डा. अमित कुमार, डा. कर्म राज सिंह, डा. अमित भास्कर, डा. मनोज कुमार गुप्ता, डा. अविनाश चंद्र सिंह, डा. अनुपम तिवारी, प्रो. पीबी सिंह और डा. शिवाली त्रिपाठी शामिल हैं। 














बताया गया कि मैगजीन का मुख्य उद्देश्य बनारस की जनता को हर क्षेत्र के डाक्टरों के बारे में जानकारी देना है जिससे उन्हें भटकना न पड़े और एक बेहतर इलाज मिल सके। संचालन आरजे नेहा व रागिनी, स्वागत महाप्रबंधक योगेश सिंह व प्रोग्रामिंग हेड रूपेश सिंह ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं: