आजकल हर दिन एक 'विशिष्ट दिवस' हो गया है। परिवार और समाज के सारे रिश्तों-नातों के लिए कोई न कोई दिन है। और आज है 'विश्व परिवार दिवस' । समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। 1995 से यह सिलसिला जारी है। फ़िलहाल, भूमंडलीकरण और सूचना क्रांति के इस दौर में परिवार का दायरा बढ़ रहा है, पर भावनाएं सिमटती जा रही हैं। परिवार कुछ लोगों के साथ रहने से नहीं बन जाता। इसमें रिश्तों की एक मज़बूत डोर होती है, सहयोग के अटूट बंधन होते हैं, एक-दूसरे की सुरक्षा के वादे और इरादे होते हैं। हमारा यह दायित्व है कि परिवार, इससे जुड़े रिश्ते और पारिवारिक भावनाओं की गरिमा को बनाए रखें !!
- कृष्ण कुमार यादव @ शब्द-सृजन की ओर
Krishna Kumar Yadav @ http://kkyadav.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें