समर्थक / Followers

शनिवार, 30 जुलाई 2011

आज का दिन कुछ खास है : जन्मदिन आकांक्षा का

आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है हमारे लिए। आज ही के दिन ईश्वर ने हमारी जीवन साथी आकांक्षा जी को इस दुनिया में भेजा था. वैसे कभी सोचा है कि हर किसी के लिए ईश्वर एक न एक पसंद बनाकर रखते हैं. तभी तो कहते हैं शादियाँ स्वर्ग में तय होती हैं. मैं भी शादी से पहले इसे नहीं मानता था, तब लगता था सफलता मिलेगी, अच्छे रिश्ते आपने आप मिलेंगे. खैर मैं सौभाग्यशाली लोगों में था.

सरकारी सेवा में आने के 10 साल बाद, अब भी कुछ ऐसे मित्रों को देखता हूँ जो सौभाग्यशाली नहीं हैं. 2-3 साल पहले तो अपने एक मित्र जो एक जिला के कलेक्टर भी थे, शादी के लिए बहुत परेशान थे. चूँकि उनकी लम्बाई थोड़ी कम थी, सो कोई अपनी आगामी पीढियां उस तरह की नहीं देखना चाहता था. भाई जी दिन भर कलेक्टरी करते और शाम को शादी के सपने देखते....जब सलेक्सन हुआ था तो दरवाजे पर लाल-नीली बत्तियों वालों का हुजूम था, पर जनाब तो टरकाते गए. दो साल बाद दो रिजल्ट निकल चुके थे और कुंवारी लड़कियों की शादी हो गई. भाई साहब फ्लैश-बैक में चले गए. अब जाकर कहीं एक लड़की ढूंढ़ पाए हैं....ऐसे न जाने कितने वाकये समाज में हैं.

पर वो लोग नसीब वाले हैं जिन्हें जीवन साथी के रूप में अच्छे लोग मिलते हैं. मैं भी अपने को उनमें से एक समझता हूँ और सौभाग्यवश आज मेरी जीवन-संगिनी आकांक्षा जी का जन्म-दिन भी है. दिन भी बढ़िया है, वीकेंड का माहौल है, सैलरी-डे भी कल ही था. फिर क्या सोचना, ईश्वर मेहरबान हैं. पत्नी आकांक्षा और बिटिया अक्षिता (पाखी) और तान्या को जितनी खुशियाँ दे सकूँ...वही आज की उपलब्धि होगी. वैसे भी खुशियों को सेलिब्रेट करने का बहाना चाहिए और आज तो इतनी बड़ी ख़ुशी का दिन है. दस दिन बाद मेरा भी जन्मदिन है...सो, यह खुशियाँ चलती रहें !!




16 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

भगवान करे आपकी खुशिया दिन दूनी रात चौगुनी हों बधाई स्वीकार करें और खुशियों को आँचल में समेटे दिन प्रतिदिन

Unknown ने कहा…

वाकई महत्वपूर्ण है..बहुत सुन्दर प्रस्तुति ....बधाई.

Unknown ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्म-दिन पर ढेरों शुभकामनायें !

Unknown ने कहा…

हमारे लिए भी केक रखियेगा जी..

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पर वो लोग नसीब वाले हैं जिन्हें जीवन साथी के रूप में अच्छे लोग मिलते हैं. मैं भी अपने को उनमें से एक समझता हूँ और सौभाग्यवश आज मेरी जीवन-संगिनी आकांक्षा जी का जन्म-दिन भी है....bahut-bahut badhai.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

ब्लागिंग जगत में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो धीर-गंभीर लेखन और ब्लागिंग के लिए जाने जाते हैं. आकांक्षा जी का नाम उनमें सर्वप्रमुख है. जन्मदिन पर खूब बधाई.

Satish Saxena ने कहा…


"ईश्वर मेहरबान हैं. पत्नी आकांक्षा और बिटिया अक्षिता (पाखी) और तान्या को जितनी खुशियाँ दे सकूँ..."

बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ लिखी हैं आपने ....
जीवन में कम ही ऐसे मौके आते हैं जब हम अपने प्यारों के प्रति खुल कर अभिव्यक्ति कर पाते हैं !

आकांक्षा जी के जन्मदिन पर, मेरे ख़याल से आपके द्वारा कही यह पंक्तियाँ स्वर्णिम हैं !

उनको और आपके प्यारे स्नेहबद्ध परिवार हार्दिक बधाई !

S R Bharti ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्म-दिन पर ढेरों हार्दिक शुभकामनायें

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्मदिन की शुभकामनायें ...

आपके पूरे परिवार को बधाई

vandana gupta ने कहा…

आकांक्षा जी को जन्मदिन की शुभकामनायें

आपकी रचना आज तेताला पर भी है ज़रा इधर भी नज़र घुमाइये
http://tetalaa.blogspot.com/

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आप सबको इस अवसर पर ढेरों बधाईयाँ।

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

आप दोनों को अपने-अपने जन्म दिन के लिए मंगलकामनाएं । आपके सौभाग्यशाली होने के लिए भी मुबारकवाद ।

निर्मला कपिला ने कहा…

अपको आकाँक्षा जी को व बच्चों को बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद। आपकी खुशियाँ हमेशा बुलन्दियों पर रहे।

Akanksha Yadav ने कहा…

जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और स्नेह के लिए आभार !!

Amit Kumar Yadav ने कहा…

वैसे भी खुशियों को सेलिब्रेट करने का बहाना चाहिए और आज तो इतनी बड़ी ख़ुशी का दिन है. दस दिन बाद मेरा भी जन्मदिन है...सो, यह खुशियाँ चलती रहें....Badhai.

Shahroz ने कहा…

सुन्दर पोस्ट..बधाई !

आप जियो हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !

सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे आकांक्षा यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.