बचपन के दिन
कितने मस्ती भरे थे
गाँव भर में हुड़दंग मचाना
जामुन के पेड़ पर चढ़कर
गुठलियों से दूसरों को मारना
ऐसा लगता है
मानो कल की ही बात हो।
एक लंबे अंतराल के बाद
घर जा रहा हूँ
पता नहीं बचपन के साथी
किस हाल में होंगे
पहचान भी पाऊँगा कि नहीं
वो जामुन का पेड़
कहीं काट न दिया गया हो!
यही सब सोचते-सोचते गाँव आ गया
तभी हवा का एक तेज झोंका आया
मिट्टी की खुशबू नथुनों में भर गई
सामने जामुन का पेड़
हवाओं के बीच लहरा रहा था
दूर से ही हाथ मिलाकर
मेरा स्वागत करता हुआ।
24 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर कविता है
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (09.07.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
सुन्दर कविता ||
वाह...मस्ती वाले बचपन के दिन, मेरे तो अभी भी चल रहे हैं.
खुशनसीब हैं आप कि आपको जामुन का पेड़ मिल गया ... सुन्दर अभिव्यक्ति
Just simply greate. i hv no no world 2 say about ur feeling. but mai app jitna lucky nahi hoo kyonki mujhe jamun ka tree apne mama ke ghar is bar kata mila tha ...
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति,
आभार- विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
वाह आप्टिमिज्म से लहलहाती लहराती पोस्ट ....
इधर बनारस से गुजरें तो बताएं -९४१५३००७०६!
वे पेड़ कैसे भुला सकते हैं जिन पर जीवन ने पेंग बढ़ाना सीखा।
Bachpan ke din yaad aa gaye.
यही सब सोचते-सोचते गाँव आ गया
तभी हवा का एक तेज झोंका आया
मिट्टी की खुशबू नथुनों में भर गई
बहुत सुंदर रचना...मन को छू गई..
बहुत सुन्दर रचना. मन को छू गई.
बहुत सुन्दर रचना. मन को छू गई.
सामने जामुन का पेड़
हवाओं के बीच लहरा रहा था
दूर से ही हाथ मिलाकर
मेरा स्वागत करता हुआ।
...अद्भुत ..कई बार बचपन मानो हमारे सामने आकर खड़ा हो जाता है. शानदार कविता..बधाई.
सामने जामुन का पेड़
हवाओं के बीच लहरा रहा था
दूर से ही हाथ मिलाकर
मेरा स्वागत करता हुआ।
aapka swagat dekhkar khushi hui......
बहुत ही सुंदर....
बहुत सुन्दर कविता..बधाई.
आपकी कवितायेँ अक्सर पढता रहता हूँ. समकालीन भारतीय साहित्य में भी पढ़ी थीं...बधाई. बहुत अच्छा लगता है आपकी रचनात्मकता देखकर.
भाई के० के० यादव जी बहुत बहुत बधाई सुंदर सकारात्मक कविता के लिए |
बहुत सुन्दर लिखा है..बधाई.
सहज-सरल शब्दों में एक सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए बधाई...।
प्रियंका
बहुत सुन्दर और लाजवाब रचना लिखा है आपने! दिल को छू गयी हर एक पंक्तियाँ!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें