समर्थक / Followers

गुरुवार, 25 मार्च 2010

पाखी को जन्म-दिवस की बधाइयाँ !!

ये देखिये हमारी बिटिया अक्षिता (पाखी) को। पूरे अंडमान (Andaman & Nicobar Islands) के रंग में रंग गई हैं। हर रोज समुद्र का किनारा, पार्क, म्यूजियम, चिड़िया टापू, यहाँ का खूबसूरत परिवेश और जमकर मस्ती। इन्हें बस मौका मिलना चाहिए बीच पर जाने का, फिर क्या। इतना दौड़ेन्गी कि हम इनके पीछे ही दौड़ते रह जाएं. यही बच्चों का बाल-सुलभ संसार है. वे किसी सीमा को नहीं जानते और न ही कोई डर. बस अपनी अलबेली दुनिया में मस्त. हमारी जीवन-संगिनी आकांक्षा जी की एक बाल-कविता "लौट आओ बचपन" की पंक्तियाँ गौरतलब हैं-

बचपन मेरा कितना प्यारा
मम्मी-पापा का राजदुलारा
माँ की ममता, पापा का प्यार
याद आता है लाड़-दुलार।

बचपन मेरा लौट जो आए
जीवन में खुशहाली लाए
पढ़ाई से मिलेगी छुट्टी
बात नहीं कोई होगी झूठी।

अब बचपन मेरे लौट भी आओ
हंसो, खेलो और मौज मनाओ !!
जब भी पाखी को देखता हूँ तो अपना बचपन याद आने लगता है. वाकई बचपन के दिनों के क्या कहने. आज पाखी का जन्म-दिवस है, पूरे चार साल की हो गईं. इनका पिछला जन्म-दिवस कभी नहीं भूलूँगा, जब जबरदस्त बीमारी के बाद उसी दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ था. मानो खुशियाँ दुगुनी हो गई थीं. पाखी और उनकी मम्मी आकांक्षा बहुत खुश थीं उस दिन. खैर ये सब समय का चक्र है, जो अपनी चाल चलता रहता है. मुझे याद है जब पाखी का जन्म हुआ था तो मुझे सीनियर टाइम स्केल वेतनमान में प्रोन्नति मिली थी और इस बार पाखी के जन्म-दिन से लगभग कुछ ही दिनों पहले निदेशक के रूप में प्रोन्नति. लोग कहते हैं कन्या लक्ष्मी-स्वरूपा होती हैं, मेरे मामले में यह अक्षरक्ष: सही है।


आज 25 मार्च को पाखी का जन्म-दिवस है। इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, और वो खुशनसीब दिन आज है. पाखी को जन्म-दिवस की ढेर सारी बधाई, आशीष और प्यार. वह यूँ ही हँसती-खिलखिलाती रहे और हमारे दामन में खुशियाँ भरती रहे !!

24 टिप्‍पणियां:

raghav ने कहा…

पाखी को उसके जन्मदिन मे ढेर सारी शुभ कामनाए । आज का बचपन ही कल देश की तकदीर है ।

बेनामी ने कहा…

अले वाह, आज तो पाखी का हैप्पी-बर्थ डे है. कित्ती बड़ी हो गई मेरी बिटिया..खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.

बेनामी ने कहा…

अले वाह, आज तो पाखी का हैप्पी-बर्थ डे है. कित्ती बड़ी हो गई मेरी बिटिया..खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.

Shahroz ने कहा…

पाखी तुम जियो हजारों साल.
साल के दिन हों पचास हजार !!

..जन्म-दिन की बहुत-बहुत बधाई.

Unknown ने कहा…

Happy Birtday to Akshita. Many-Many Happy returns of the day.

डॉ टी एस दराल ने कहा…

यादव जी आज ही पता चला कि ये प्यारी सी गुडिया आपकी बिटिया है।
पाखी को जन्मदिन कि ढेरों बधाईयाँ।
जन्मदिन हैवलॉक में कैसा रहेगा ।
ज़रूर देखिएगा , स्वर्ग जैसा है ये आइलैंड।

राज भाटिय़ा ने कहा…

पाखी बिटिया को उस के जन्म-दिन की बहुत-बहुत बधाई

शरद कुमार ने कहा…

पाखी के जन्म दिन पर रोचक जानकारी..पाखी को जन्मदिन की बधाइयाँ.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

हमारी तरफ से भी पाखी को खूब प्यार और आशीर्वाद.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पाखी का जन्म दिन ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर आये. आप उन्नति के पथ पर नित अग्रसर हो.

S R Bharti ने कहा…

पाखी , तुम्हें जन्म दिन की ढेरों बधाई और आशीर्वाद्। मुस्कुराती रहो...गुनगुनाती रहो..बढती रहो..नये नये सपने गढ़ती रहो..तुम हमेशा खुश रहो

Shyama ने कहा…

पाखी को ढेरों शुभकामनायें और आशीष. केक का एक टुकड़ा हमारा भी.

Bhanwar Singh ने कहा…

Have a Great Happy Birth-day Pakhi.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ, प्यार और आशीष !!

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं शुभाशीर्वाद!

Akanksha Yadav ने कहा…

आप सभी हमारे साथ पाखी के जन्म-दिन पर हमारी खुशियों में शरीक हुए..यह आप सभी का स्नेह और आशीष है. आपका आशीर्वाद और शुभकामनायें पाखी को सुखी, स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत जीवन की तरफ अग्रसर करेंगीं. एक बार पुन: आप सभी का आभार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बहुत बढ़िया. यहाँ हमारी चर्चा भी है और जन्म-दिन की शुभकामनायें भी. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की आकांक्षी हूँ.

S R Bharti ने कहा…

Pakhi Bitiya,
Janam Din ki Bahut Bahut Badhai
Hum byast network ke karan apko badhai nahi de paye the.

KK Yadav ने कहा…

@ डॉ टी एस दराल
Ab apko papa-bitiya ka pata chal gaya..ashirvad dijiye.

...Abhi to Haveloc se Pakhi lauti hain.Dusra logon ko bhi vahan tak jane men problem hoti, isiliye Portblair men hi celebrate kiya.

Shyama ने कहा…

पाखी को जन्मदिन में क्या-क्या तोहफा मिला..हमें भी बताएं.

Udan Tashtari ने कहा…

बिटिया पाखी को पुनः एक बार बहुत आशीष..ढेर सारी शुभकामनाएँ. आपको और आकांक्षा जी को भी अनेक बधाईयाँ.

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पँख सुनहरे खोलो पाखी आसमान तक उड.ना। महा हिमालय से भी ऊँचे परवत पर तुम चढना।फूलोँ की महक से भरी शुभकामनाएँ ।

KK Yadav ने कहा…

बिटिया पाखी को शुभकामनाओं और आशीष के लिए आप सभी का आभार. अपना स्नेह बनाये रहें.

ज़मीर ने कहा…

देर से हि सही,
मेरी ओर से भी शुभकामनायें और आशीष.