वक़्त बहुत तेजी से चलता है. पता ही नहीं चला कि देखते ही देखते हमारी बड़ी बिटिया रानी आज पाँच साल की हो गईं.दूसरी बिटिया तन्वी दो दिन बाद पाँच माह की हो जायेंगीं. पाखी का जन्म कानपुर में हुआ, सो कानपुर के लोगों से अभी भी लगाव बना हुआ है. पाखी के लिए कानपुर से डा0 दुर्गाचरण मिश्र जी ने एक प्यारी सी कविता भेजी है. इसे उन्होंने हमारे कानपुर में रहने के दौरान लिखा था, पर अब इसे परिमार्जित करते हुए नए सिरे से भेजा है. आप भी इसका आनंद लें और पाखी को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दें-
प्यारी-न्यारी पाखी
अक्षिता (पाखी) मेरा नाम है
सब करते मुझको प्यार
मम्मी-पापा की लाडली
मिलता जी भर खूब दुलार।
कानपुर नगर में जन्म लिया
25 मार्च 2007, दिन शनिवार
मम्मी-पापा हुए प्रफुल्लित
पूरा हुआ सपनों का संसार।
दादा-दादी, नाना-नानी
सब देखने को हुए बेकरार
मौसी, बुआ, मामा-मामी,
चाचू लाए खूब उपहार।
नन्हीं सी नटखट गुडि़या
सब रिझायें बार-बार
कितनी प्यारी किलकारी
घर में आये खूब बहार ।
मम्मी-पापा संग आ गई
अब, अण्डमान-निकोबार
यहाँ की दुनिया बड़ी निराली
प्रकृति की छाई है बहार ।
कार्मेल स्कूल में हुआ एडमिशन
प्लेयिंग, डांसिंग, ड्राइंग से प्यार
एल.के.जी. में पढ़ने जाती
मिला नए दोस्तों का संसार ।
समुद्र तट पर खूब घूमती
देखती तट और पहाड़
खूब जमकर मस्ती करती
और जी भरकर धमाल ।
मिल गई इक प्यारी बहना
खुशियों का बढ़ा संसार
तन्वी उसका नाम है
करती उसको मैं खूब प्यार ।
डा0 दुर्गाचरण मिश्र
अर्थ मंत्री- उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मलेन, अध्यक्ष- साहित्य मन्दाकिनी (साहित्यिक संस्था)
248 सी-1 इंदिरानगर, कानपुर-208026 पाखी आज पांचवें साल में प्रवेश कर गईं, अत: यह पाँच कैंडल वाला प्यारा सा केक भी...
प्यारी-न्यारी पाखी
अक्षिता (पाखी) मेरा नाम है
सब करते मुझको प्यार
मम्मी-पापा की लाडली
मिलता जी भर खूब दुलार।
कानपुर नगर में जन्म लिया
25 मार्च 2007, दिन शनिवार
मम्मी-पापा हुए प्रफुल्लित
पूरा हुआ सपनों का संसार।
दादा-दादी, नाना-नानी
सब देखने को हुए बेकरार
मौसी, बुआ, मामा-मामी,
चाचू लाए खूब उपहार।
नन्हीं सी नटखट गुडि़या
सब रिझायें बार-बार
कितनी प्यारी किलकारी
घर में आये खूब बहार ।
मम्मी-पापा संग आ गई
अब, अण्डमान-निकोबार
यहाँ की दुनिया बड़ी निराली
प्रकृति की छाई है बहार ।
कार्मेल स्कूल में हुआ एडमिशन
प्लेयिंग, डांसिंग, ड्राइंग से प्यार
एल.के.जी. में पढ़ने जाती
मिला नए दोस्तों का संसार ।
समुद्र तट पर खूब घूमती
देखती तट और पहाड़
खूब जमकर मस्ती करती
और जी भरकर धमाल ।
मिल गई इक प्यारी बहना
खुशियों का बढ़ा संसार
तन्वी उसका नाम है
करती उसको मैं खूब प्यार ।
डा0 दुर्गाचरण मिश्र
अर्थ मंत्री- उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मलेन, अध्यक्ष- साहित्य मन्दाकिनी (साहित्यिक संस्था)
248 सी-1 इंदिरानगर, कानपुर-208026 पाखी आज पांचवें साल में प्रवेश कर गईं, अत: यह पाँच कैंडल वाला प्यारा सा केक भी...
21 टिप्पणियां:
अक्षिता (पाखी) मेरा नाम है
सब करते मुझको प्यार
मम्मी-पापा की लाडली
मिलता जी भर खूब दुलार।
...बेहतरीन गीत...बधाई.
पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.
पाखी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
happy birth day to akshita(Pakhi)
बार बार दिन ये आए
बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल
ये मेरी है आरज़ू!
हैप्पी बर्थ डे टू यूं!
पाखी को कोटिशः आशीष!!
हैप्पी बर्डे यू, पाखी!
पाखी को जन्मदिन की बधाइयाँ |
पाखी को जन्मदिन की बहुत बधाइयाँ एवं अनेक शुभकामनाएँ. ढेर आशीष.
पाखी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
पाखी के जन्म दिन की आप सब को शुभकामनाएं एवं पाखी को स्नेहिल आशीर्वाद -खूब तरक्की करे वह
बहुत बहुत बधाई पाखी को।
बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
god bless u pakhi '''''
happy b ,day
पाखी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
बिटिया पाखी को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई।
बिटिया पाखी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां...
मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!
पाखी के जन्म दिन पर ढेरों बधाई ..
कविता बेहद सुन्दर है..
खुदा पाखी को अपने आसीस से लबरेज़ रखे..
हम भी कानपुर के हैं, सो यह कविता भी प्यारी...बधाई.
अब तो मान गए पाखी कि यूँ ही आपको बेस्ट बेबी ब्लागर का अवार्ड नहीं मिला है. आपके जन्मदिन पर कवितायेँ, कार्टून...अभी से सेलिब्रेटी हो गई हो. ..मुबारकवाद !
priya pakhi,janmdin ki bahut2 badhai
एक टिप्पणी भेजें