समर्थक / Followers

रविवार, 2 नवंबर 2014

एक पहल : अखिल भारतीय सेवाओं में चयनित नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी


देश भर में नवोदय विद्यालय से हर साल हजारों विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा पास कर  निकलते हैं। इनमें से कुछ आपस में संपर्क में रहते हैं, वहीँ कुछेक वक़्त के अँधेरे में गुम हो जाते हैं।  कई तो अर्थाभाव में उसके बाद अपनी शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाते। कक्षा 6-12 तक मुफ़्त शिक्षा, हॉस्टल और अन्य तमाम सुविधाएँ नवोदयी विद्यार्थियों को दी जाती हैं, पर नवोदय विद्यालय समिति के पास इनका कोई डाटा-बेस नहीं है कि 12वीं  के बाद ये विद्यार्थी कहाँ जाते हैं और उनमें से कितनों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएँ प्राप्त कीं। फ़िलहाल, नवोदय विद्यालय समिति (लखनऊ संभाग) ने पिछले दो-तीन सालों से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु जारी किये जाने वाले विवरणिका सह आवेदन पत्र में आईएएस व एलाइड सेवाओं में उत्तर प्रदेश के नवोदय विद्यालयों से सफल होने वाले विद्यार्थियों की सूची प्रकाशित करने का सिलसिला आरम्भ किया है, ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके !!

आशा की जानी चाहिए कि यह सिलसिला यूँ ही बढ़ता रहे और इसे पूरे भारत में लागू किया जा सके !!

कोई टिप्पणी नहीं: