समर्थक / Followers

शनिवार, 24 अगस्त 2013

काठमांडू में 'परिकल्पना साहित्य सम्मान' और 'ब्लॉग विभूषण' सम्मान

कुछ माह पहले लुम्बिनी गया था तो सोचा था कि जल्द ही काठमांडू भी जाऊंगा। लीजिए, ऊपर वाले ने सुन ली। हिंदी ब्लॉगिंग के माध्यम से समाज और साहित्य के बीच सेतु निर्माण के निमित्त हमारी जीवन संगिनी आकांक्षा जी को ''परिकल्पना ब्लॉग विभूषण सम्मान'' और हमें ( कृष्ण कुमार यादव) ''परिकल्पना साहित्य सम्मान'' के लिए चुना गया है। यह सम्मान 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में प्रदान किया जायेगा। इन सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्री फल, पुस्तकें अंगवस्त्र और एक निश्चित धनराशि प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह में अन्य ब्लागर्स और साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाएगा .....इस चयन के लिए रवीन्द्र प्रभात जी और उनकी पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार !!

इस सम्मान को विभिन्न प्रतिष्ठित अख़बारों ने भी भरपूर कवरेज दिया, उन सभी का आभार। आप भी इन्हें पढ़ सकते हैं !!


Rising Blogger Couple : i-next (24 Aug. 2013) में ब्लागिंग हेतु काठमांडू में सम्मान की चर्चा।


'दैनिक जागरण' (24 अगस्त, 2013 ) में ब्लागिंग हेतु ब्लागर्स कांफ्रेंस, काठमांडू में सम्मान की चर्चा : डाक निदेशक और उनकी पत्नी होंगी सम्मानित। 


'हिन्दुस्तान' (24 अगस्त, 2013) में ब्लागिंग हेतु सम्मान की चर्चा :: केके यादव व आकांक्षा को काठमांडू में मिलेगा सम्मान।

'अमर उजाला' (24 अगस्त, 2013 )  में ब्लागिंग हेतु ब्लागर्स कांफ्रेंस, काठमांडू में सम्मान की चर्चा : केके यादव और आकांक्षा यादव को सम्मान.


Hindustan Times (24 August, 2013) : Blogger couple set to receive international award. 


 Times of India (25 August, 2013) : Postal Official, wife to get award for Hindi blogging)


पंजाब केसरी (26 अगस्त, 2013 ) : के.के. यादव और उनकी पत्नी को मिलेगा सम्मान. 

कोई टिप्पणी नहीं: