क्रांति-दिवस 9 मई, के अवसर पर कृष्ण कुमार यादव का प्रतिष्ठित संस्था "मानस संगम" और "उत्कर्ष अकादमी" द्वारा सम्मान किया गया। पिछले वर्ष 9 मई के दिन ही कृष्ण कुमार यादव द्वारा संपादित पुस्तक "क्रांति यज्ञ: 1857-1947 की गाथा" का भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री श्री प्रकाश जायसवाल और संचार राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कानपुर में एक भव्य समारोह में विमोचन किया गया था. इस अवसर पर 7 सगी अनवरी बहनों ने सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए वन्दे-मातरम गीत प्रस्तुत किया और तत्पश्चात "मानस संगम" के संयोजक डा. बद्री नारायण तिवारी और उत्कर्ष अकादमी के निदेशक डा. प्रदीप दीक्षित के सान्निध्य में कृष्ण कुमार यादव को अंगवस्त्रम, स्मृति-चिह्न और नारियल के साथ "मानस संगम" द्वारा ही प्रकाशित पुस्तक "क्रांति-यज्ञ" की प्रति विमोचन के एक वर्ष पूरे होने पर भेंट की गई.
( रिपोर्ट: सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष-बार एसोसिअशन कानपुर, महामंत्री-मानस संगम)
( रिपोर्ट: सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष-बार एसोसिअशन कानपुर, महामंत्री-मानस संगम)
9 टिप्पणियां:
ये तो सम्मानों कि झडी लग गयी है आपके लिए....बहुत-बहुत बधाई.
काश कि हम भी आपका सम्मान कर पाते. कभी दिल्ली आयें तो अवश्य बताएं.
Apki Pratibha yun hi rang bikherati rahi.
आप पर यूँ ही माँ सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे.
बहुत-बहुत बधाई.
आप जैसे लोग युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
आपके चरण यूँ ही शिखर की और बढ़ते रहें ..
आपके चरण यूँ ही शिखर की और बढ़ते रहें ..
एक टिप्पणी भेजें