भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा युवा साहित्यकार एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव को बाल साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के मद्देनजर ‘‘श्री प्यारे मोहन स्मृति सम्मान‘‘ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के तहत श्री यादव को भारतीय बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री रामनाथ महेन्द्र ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम्, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर विभूषित किया। गौरतलब है कि श्री यादव को यह सम्मान रामपुर में आयोजित 44वें बाल साहित्यकार सम्मान समारोह में दिया जाना था, पर अस्वस्थता के चलते श्री यादव वहाँ सम्मान लेने नहीं पहुँच सके थे।
इसी क्रम में कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान श्री यादव को प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर भारतीय बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री रामनाथ महेन्द्र, उपाध्यक्ष श्री शम्भूनाथ टण्डन, महामंत्री श्री हरिभाऊ खाण्डेकर, प्रसिद्व बाल साहित्यकार डा0 राष्ट्रबन्धु सहित तमाम साहित्यकार उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: डा0 राष्ट्रबन्धु, सम्पादक-बाल साहित्य समीक्षा, 109/309, रामकृष्ण नगर,कानपुर)
(रिपोर्ट: डा0 राष्ट्रबन्धु, सम्पादक-बाल साहित्य समीक्षा, 109/309, रामकृष्ण नगर,कानपुर)
8 टिप्पणियां:
बाल साहित्य के चितेरे के.के. जी को बधाई.
आप यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हों...शुभकामनायें.
Many-Many Congts..
आप पर यूँ ही माँ सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे.
बहुत-बहुत बधाई.
Mubarak ho.
Congts.
एक टिप्पणी भेजें