मिलिए आज की बर्थ-डे गर्ल से. ये हैं हमारी प्यारी सी बिटिया रानी अपूर्वा, जो आज अपना दूसरा हैप्पी बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं...वैसे ये भावी ब्लागर भी हैं. आज आपको दिखाते हैं अपूर्वा की ढेर सारी गतिविधियाँ, इनका नटखटपन और मासूमियत.
फूल किसे नहीं अच्छे लगते...
कैसी लग रही हूँ सन-ग्लास में..अभी मेरी साइज़ का सन-ग्लास ढूंढा जा रहा है..
शंकर जी तो गले में साँप धारण करते हैं, मेरे लिए तो यह खिलौना ही सही.
अब मैं बड़ी हो गई हूँ. ममा का शूज़ तो पहन ही सकती हूँ.
अभी पढ़ भले ही नहीं सकती हैं, पर पुस्तकों को उलट-पलटकर चित्रों की दुनिया में खोने से कौन रोक सकता है !!
अपूर्वा अपनी दीदी अक्षिता (पाखी) की सबसे अच्छी दोस्त है.
ममा-पापा की राह पर..अभी से कलम से दोस्ती.
यह मासूम चेहरा..नटखटपन.
लान में शाम को पौधों को पानी देना नहीं भूलतीं अपूर्वा.
अपने लॉन में लगे आम के पेड़ पर आम आ गए तो अपूर्वा ने खूब आम तोड़े और खाए.
दिन भर उछल-कूद मचाना, दौड़ना..वाह क्या दिन हैं.
टाइगर की सवारी का आनंद ही कुछ और है.
अपूर्वा के दुसरे जन्मदिन पर ढेरों बधाई, आशीर्वाद, स्नेह और प्यार.
!! आपके आशीर्वाद और स्नेह की आकांक्षा बनी रहेगी !!
10 टिप्पणियां:
अनुपम सुता अपूर्वा, नए अनोखे चित्र ।
मात-पिता की नाज यह, है दीदी की मित्र ।
है दीदी की मित्र, विचित्र गतिविधियाँ देखीं ।
उदीयमान बालिका, वेग ब्लॉगर संरेखी ।
रविकर शुभकामना, स्वास्थ्य बल बुद्धि शिक्षा ।
करो सदा उत्तीर्ण, धरा की विविध परीक्षा ।
अपूर्वा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
प्यारी सी अपूर्वा को जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद!
अपूर्वा बिटिया को ढेरों शुभकामनायें..
प्यारी बच्ची को ढेर सा प्यार....और स्नेहाशीष...
अनु
आज आपको दिखाते हैं अपूर्वा की ढेर सारी गतिविधियाँ, इनका नटखटपन और मासूमियत.
=========================
खूबसूरत चित्र संजोये आपने..अपूर्वा और अक्षिता बहुत प्यारी लग रही हैं. नज़र न लगे.
अपूर्वा के द्वितीय जन्मदिन पर असीम मुबारकवाद
रविकर जी,
बेटी अपूर्वा के जन्मदिन पर बहुत सुन्दर रचा आपने..आभार !
बेटी अपूर्वा के जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार.
बहुत खूब
एक टिप्पणी भेजें