समर्थक / Followers

शनिवार, 8 अक्टूबर 2011

LN स्टार अख़बार में 'शब्द-सृजन की ओर'

'शब्द सृजन की ओर' पर 28 जून, 2011 को प्रकाशित पोस्ट 'अंडमान के मड-वोल्केनो (कीचड़ वाले ज्वालामुखी) को भोपाल से प्रकाशित प्रतिष्ठित हिन्दी साप्ताहिक पत्र 'LN स्टार' ने 8-14 अक्तूबर , 2011 अंक में 'नालेज कार्नर' के तहत प्रकाशित किया है.... आभार !

इससे पहले 'शब्द सृजन की ओर' ब्लॉग की पोस्टों की चर्चा जनसत्ता, अमर उजाला, LN स्टार इत्यादि में हो चुकी है.मेरे दूसरे ब्लॉग 'डाकिया डाक लाया' ब्लॉग और इसकी प्रविष्टियों की चर्चा दैनिक हिंदुस्तान, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, राजस्थान पत्रिका, उदंती, LN STAR पत्र-पत्रिकाओं में हो चुकी है.

इस प्रोत्साहन के लिए आप सभी का आभार !!

8 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बधाई हो।

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बहुत बधाई...अनेक शुभकामनाएँ.

Unknown ने कहा…

बधाइयाँ...

Unknown ने कहा…

बधाइयाँ...

Shyama ने कहा…

अच्छे लेखन की सर्वत्र चर्चा होती है..के.के. जी को बधाई.

Shyama ने कहा…

..वैसे यह अख़बार अपने यू. पी. में नहीं आता है.

S R Bharti ने कहा…

बहुत बहुत बधाई...अनेक शुभकामनाएँ.

मन-मयूर ने कहा…

वाह-वाह...उत्तम लेखन..उत्तम चर्चा..बधाई.