समर्थक / Followers

मंगलवार, 10 अगस्त 2010

अपने जन्मदिन के बहाने पुरानी यादें...



आज मेरा जन्मदिन है। वाकई इस दिन का महत्त्व भी है, आखिर यह दिन न होता तो फिर दुनिया में कैसे आते. जन्मदिन खुशियाँ भी देता है तो कई बार चिंता में भी डाल देता है कि एक साल और गुजर गए. खैर यही जीवन-चक्र है. आज भी स्कूल के वो दिन याद आते हैं, जब हम साथियों को टाफियाँ बाँटकर जन्म दिन मनाया करते थे। कई बार स्कूल की प्रातः सभा में यह ऐलान भी किया जाता कि आज फलां का जन्मदिन है। कई दोस्त तो सरप्राइज देने के लिए अपने हाथों से बना ग्रीटिंग कार्ड भी सामूहिक रूप से देते थे। जब हम जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर- आजमगढ़ में पढ़ते थे तो कुछ ऐसे ही बर्थडे मनाते थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आये तो बर्थडे का मतलब होता-किसी थियेटर में जाकर बढ़िया फिल्म देखना और शाम को मित्रों के साथ जमकर चिकन-करी खाना। हर मित्र इन्तजार करता कि कब किसी का बर्थडे आये और उसे बकरा बनाया जाय। बर्थडे केक जैसी चीजें तो एक औपचारिकता मात्र होती। ऐसे दोस्त-यार बड़ी काम की चीज होते, जिनकी कोई गर्लफ्रेन्ड होती। ऐसे लोग बर्थडे की शोभा बढ़ाने के लिए जरूर बुलाये जाते। वो बन्धुवर तो हफ्तेभर पहले से ही दोस्तों को समझाता कि यार ध्यान रखना अपनी गर्लफ्रेण्ड के साथ आ रहा हूँ। मेरी इज्जत का जनाजा न निकालना। कुछ भी हो उन बर्थडे का अपना अलग ही मजा था।


जब सरकारी सेवा में आया तो बर्थडे का मतलब भी बदलता गया। बर्थडे बकायदा एक त्यौहार हो गया और उसी के साथ नये-नये शगल भी पालते गये। बर्थडे केक, रंग-बिरंगे गुब्बारे, खूबसूरत और मंहगे गिफ्ट, किसी फाइव स्टार होटल का लजीज डिनर और इन सबके बीच सुन्दर परिधानों मे सजा हुआ व्यक्तित्व...कब जीवन का अंग बन गया, पता ही नहीं चला। पहले कभी किसी मित्र या रिश्तेदार का जन्मदिन पर भेजा हुआ ग्रीटिंग कार्ड मिलता था तो बड़ी आत्मीयता महसूस होती थी, पर अब तो सुबह से ही एस0एम0एस0, ई-मेल, आरकुटिंग स्क्रैप्स की बौछार आ जाती है। कई लोग तो एक ही मैसेज स्थाई रूप से सेव किये रहते हैं, और ज्यों ही किसी का बर्थडे आया उसे फारवर्ड कर दिया। कभी एक अदद गुलाब ही बर्थडे के लिए काफी था पर अब तो फूलों का पूरा गुच्छा अर्थात बुके का जमाना है। अगली सुबह जब इन बुके को देखिये तो उनका मुरझाया चेहरा देखकर पिछला दिन याद आता है कि कितनी दिल्लगी से ये प्रस्तुत किये गये थे।

वाकई जन्मदिन भी बड़ी आत्मीय चीज है. कई बार यह मुड़कर देखने को मजबूर भी करती है कि पिछले सालों का लेखा-जोखा लिया जाय. पर कुछ भी हो, इस दिन से जुडी इतनी यादें जेहन में बसी हैं कि यह दिन कभी भी नहीं भूल पाता. आप सभी लोगों की आत्मीयता, प्यार और स्नेह हर दिन को और भी खुशनुमा बनाते हैं !!

35 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपको जन्मदिन की ढेर बधाईयाँ।

Urmi ने कहा…

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

डॉ टी एस दराल ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनायें ।

ANKUR ने कहा…

जन्मदिन पर हार्दिक बधाई।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनायें ।

vandana gupta ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

Unknown ने कहा…

साहित्यकार, ब्लागर, प्रशासक के.के. यादव जी को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनायें. के.के.यादव जी ने जिस तरह प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच हिंदी साहित्य को समृध्द किया है, वह अनुकरणीय है...ढेरों बधाइयाँ.

Unknown ने कहा…

साहित्यकार, ब्लागर, प्रशासक के.के. यादव जी को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनायें. के.के.यादव जी ने जिस तरह प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच हिंदी साहित्य को समृध्द किया है, वह अनुकरणीय है...ढेरों बधाइयाँ.

S R Bharti ने कहा…

सुहृदय, मिलनसार और साहित्य प्रेमी
सबसे अन्तर्मन से वह जुड़ जाते हैं
एक बार जब बने निकटता आपसे
सब जन के.के. जी के सादर गुण गाते हैं !!

.... जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

Shahroz ने कहा…

Happy Birthday to KK Ji.

many many happy returns of the day
Aise likhate rahiye & aage badate rahiye.

Shyama ने कहा…

आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।

के.के. यादव जी, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

raghav ने कहा…

सर ! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके चरण शिखर की ओर नित अग्रसर हों.

editor : guftgu ने कहा…

जन्मदिन के बहाने अच्छा संस्मरण लिखा. वाकई यह दिन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है...

editor : guftgu ने कहा…

तुम जियो हजारों साल !
साल के दिन हों पचास हजार !!

************************

जन्म-दिवस पर कृष्ण कुमार यादव जी को ढेरों मुबारकवाद. गतिविधियां अनवरत चलती रहें , इसके लिये भी हार्दिक शुभकामनाएँ .

Amit Kumar Yadav ने कहा…

वाकई जन्मदिन भी बड़ी आत्मीय चीज है. कई बार यह मुड़कर देखने को मजबूर भी करती है कि पिछले सालों का लेखा-जोखा लिया जाय...Sahi likha apne.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

आप जिओ हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !

.. जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

Mrityunjay Kumar Rai ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

माधव( Madhav) ने कहा…

happy Birth Day

Madhav
Mrityunjay

KK Yadav ने कहा…

जन्म-दिन की शुभकामनाओं के लिए आभार !!

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

ऐसे दोस्त-यार बड़ी काम की चीज होते, जिनकी कोई गर्लफ्रेन्ड होती। ऐसे लोग बर्थडे की शोभा बढ़ाने के लिए जरूर बुलाये जाते।..Purane dinon ki yad barakrar hai..majedar.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. जिन्दगी का हर लम्हा हसीन और खुशनुमा हों .यही दुआएं है हमारी .

Bhanwar Singh ने कहा…

हर मित्र इन्तजार करता कि कब किसी का बर्थडे आये और उसे बकरा बनाया जाय।...बेहतरीन सर, बड़ी बेबाकी से लिखा आपने..बधाई.

Bhanwar Singh ने कहा…

वर्तमान समाज में दूरदर्शनी संस्कृति के चलते पठन-पाठन से दूर मात्र येनकेन धनोपार्जन जहाँ लोगों का मुख्य उद्देश्य बन चुका है, वहाँ कृष्ण कुमार यादव जैसे युवा प्रशासक अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को ज्योतिपुंज की तरह राह दिखा रहे हैं. ऐसे में वाकई वे बधाई के पात्र हैं. कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

सादर,

भंवर सिंह यादव
संपादक- ''यादव साम्राज्य'',
कानपुर.

Bhanwar Singh ने कहा…

कृष्ण कुमार जी जैसा व्यक्तित्व प्रशासन व साहित्य में निहित गुणों की खान है. जन्मदिन पर हार्दिक अभिनन्दन.

Akanksha Yadav ने कहा…

हम आपके स्वस्थ, दीर्घायु, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं और जन्म-दिन की ढेरों शुभकामनायें देते हैं !!

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

http://sanjaykuamr.blogspot.com/

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

जन्मदिन पर पापा को
मैंने भी दी खूब बधाई
सबसे अच्छे मेरे पापा
खुशियों की बारात आई।
...पापा को बर्थ-डे पर ढेर सारा प्यार, हग और किस.

शरद कुमार ने कहा…

श्री के.के. यादव सर की रचनाएँ अक्सर पत्र-पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर पढता रहता हूँ, आप एक विद्वान और यशस्वी रचनाकार है. प्रभु आपको ऊंचाई दे. जन्म दिन की कोटिश: शुभकामनायें.

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

हम आपके स्वस्थ, दीर्घायु, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं और आपके जन्म दिन पर ढेरों शुभकामनायें और हार्दिक बधाई देते हैं....

Archana Chaoji ने कहा…

बधाई!!!शुभकामनाएं..........

राज भाटिय़ा ने कहा…

आपको जन्मदिन की ढेर बधाईयाँ।

S R Bharti ने कहा…

वाकई जन्मदिन भी बड़ी आत्मीय चीज है. कई बार यह मुड़कर देखने को मजबूर भी करती है कि पिछले सालों का लेखा-जोखा लिया जाय. पर कुछ भी हो, इस दिन से जुडी इतनी यादें जेहन में बसी हैं कि यह दिन कभी भी नहीं भूलता. प्यार और स्नेह हर दिन को और भी खुशनुमा बनाते हैं !

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम ढेर सारी शुभकामनायें ।

S R Bharti ने कहा…

नागपंचमी पर्व पर आप सभी को शुभकामनायें !!

S R Bharti ने कहा…

नागपंचमी पर्व पर आप सभी को शुभकामनायें !!