इस ब्लॉग पर आप रूबरू होंगे कृष्ण कुमार यादव की साहित्यिक रचनात्मकता और अन्य तमाम गतिविधियों से...
समर्थक / Followers
शनिवार, 12 दिसंबर 2009
हाजिर हूँ जनाब !!
इधर कई दिनों से ब्लॉग से कटा रहा...कुछ शासकीय व्यस्तताएं और इस बीच तीन सप्ताह की ट्रेनिंग और दक्षिण कोरिया यात्रा. पुन: ब्लॉग की दुनिया में हाजिर हूँ. इस बीच की गतिविधियों को भी ब्लॉग पर रखने की कोशिश करूँगा और कुछ रचनात्मक संवाद भी. आशा है आप सभी का प्यार और सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा. दक्षिण कोरिया की डाक-प्रणाली के बारे में कुछ रोचक तथ्य व चित्र आप मेरे डाकिया डाक लाया ब्लॉग पर भी देख सकते हैं !!
6 टिप्पणियां:
आपका स्वागत है।
Welcome back sir.
आपकी ही इस महफ़िल में कमी थी...स्वागत है.
आप आये...बहार आई.
आप आये...बहार आई.
Don ka swagat hai.
एक टिप्पणी भेजें