इस ब्लॉग पर आप रूबरू होंगे कृष्ण कुमार यादव की साहित्यिक रचनात्मकता और अन्य तमाम गतिविधियों से...
समर्थक / Followers
सोमवार, 18 नवंबर 2019
Ahmedabad International Literature Festival : सोशल मीडिया के दौर में भाषाई शुद्धता जरुरी -डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019
अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
शनिवार, 5 अक्टूबर 2019
सोशल मीडिया ने बढ़ाया हिंदी का दायरा -डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
गुरुवार, 12 सितंबर 2019
हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में लखनऊ की संस्था परिकल्पना का अहम स्थान-डाक निदेशक केके यादव
सोमवार, 2 सितंबर 2019
Jawahar Navodaya Vidyalaya Alumni Meet : भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे नवोदय विद्यालय: डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर, आजमगढ़ की सिल्वर जुबली एल्युमिनाई मीट का ग्रैंड एस आर होटल, आजमगढ़ में रविवार को आयोजन किया गया। एल्युमिनाई मीट में नवोदय के तमाम पुराने छात्र 25 बरसों बाद एक दूसरे से मिले और हाल जाना। साथ ही स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा की। 1 दिसंबर, 2019 को जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर में भी सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के आयोजन की घोषणा की गई।
कार्यक्र्म की अध्यक्षता करते हुये जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे संप्रति लखनऊ व गोरखपुर परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, नवोदय से पढ़कर निकले विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। राजनीति, प्रशासन, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में भी अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि, नवोदय विद्यालय से निकले 25 साल हो गए पर अभी भी वही लगाव और अपनत्व बरकरार है। देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। श्री यादव ने कहा कि, बैचमेटस के साथ खट्टी-मीठी पुरानी यादों को ताजा करना और छोटे भाईयों को जीवन में कैरियर के नए मुकाम स्थापित करते देखना और इन सबके बीच भईया का आत्मीयता भरा सम्बोधन, वाकई चिर-युवा बना देता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यापक रहे और अब मऊ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आरपी यादव ने कहा कि, प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि एक साथ पढ़े मित्र यह जान सकें कि उनके साथी आज किस मुकाम पर हैं।
नवोदय विद्यालय समिति के पूर्व उपायुक्त श्री एके शुक्ला ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा भले ही नि:शुल्क है, पर इस संस्था से निकले विद्यार्थी समाज को उससे ज्यादा अवदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम का संयोजन श्री घनश्याम यादव, डॉ.अभय यादव और श्री सूर्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री आलोक त्रिपाठी, शिव प्रसाद बर्नवाल, ज्ञान प्रकाश, प्रताप नारायण सिंह, संदीप राय, हरीलाल, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश यादव, डॉ. मनीष बर्नवाल, सूर्य प्रकाश यादव, डॉ.अभय, अमित, संजीत और सुश्री माधुरी यादव सहित तमाम नवोदयी पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।