समर्थक / Followers

शनिवार, 15 अगस्त 2015

आजादी के जश्न की बधाइयाँ

शताब्दियों की दासता के बाद जब भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात हुआ था तो सबकी आँखों में एक नई रोशनी टिमटिमाई थी।  नए सपने, नई सोच, नए जज्बे .... वाकई आज हमने एक लंबा सफ़र तय कर लिया है। आजादी के 69वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें !! 


गाँव से लेकर शहर तक आजादी का जश्न। 





आजादी की घोषणा उस दौरान के अख़बारों में। 


15 अगस्त 1947 पर भारतीय डाक विभाग ने एक नई मुहर  जारी की थी, जिस पर जय हिन्द अंकित था। हिंदुस्तान अख़बार में डाकखाने की इस मुहर पर प्रथम पृष्ठ पर समाचार भी प्रकाशित था। 


कोई टिप्पणी नहीं: