शताब्दियों की दासता के बाद जब भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात हुआ था तो सबकी आँखों में एक नई रोशनी टिमटिमाई थी। नए सपने, नई सोच, नए जज्बे .... वाकई आज हमने एक लंबा सफ़र तय कर लिया है। आजादी के 69वें साल में प्रवेश कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें !!
गाँव से लेकर शहर तक आजादी का जश्न।
आजादी की घोषणा उस दौरान के अख़बारों में।
15 अगस्त 1947 पर भारतीय डाक विभाग ने एक नई मुहर जारी की थी, जिस पर जय हिन्द अंकित था। हिंदुस्तान अख़बार में डाकखाने की इस मुहर पर प्रथम पृष्ठ पर समाचार भी प्रकाशित था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें