फ़िलहाल इस महीने के अंत तक पूरा परिवार पुन: पोर्टब्लेयर में आ जायेगा. यहाँ तो मौसम भी सुहाना है, जबकि उधर ठण्ड का एहसास होने लगा है. खास बात यह है कि मेरा व बिटिया दोनों का जन्मांक 9 है. पाखी कि तो ख़ुशी ही नहीं समां रही है, उसे उसका ट्वाय जो मिल गया है, दिन भर उसे गोद में लेने को दौड़ती हैं....मेरी और आकांक्षा की ख़ुशी इससे और भी दुगुनी हो जाती है. हमारे परिवार के इस नए मेहमान को आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीष की चाहत बनी रहेगी !!
इस ब्लॉग पर आप रूबरू होंगे कृष्ण कुमार यादव की साहित्यिक रचनात्मकता और अन्य तमाम गतिविधियों से...
समर्थक / Followers
बुधवार, 10 नवंबर 2010
बिटिया रानी अपूर्वा (तान्या) आज 15 दिन की
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
39 टिप्पणियां:
बड़े भाई, पापा बनने की बधाई...कहाँ है हमारी मिठाई.
बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. फिर दीवाली से पहले साक्षात् लक्ष्मी जी...भाग्यशाली हैं आप.
के.के. भाई, बहुत-बहुत बधाइयाँ...बताया भी नहीं और बनारस आकर निकल भी गए.
अरे वाह, बिटिया रानी कित्ती प्यारी लग रही है. छुई-मुई सी ना.अनेकों बधाइयाँ .
@ रत्नेश भैया,
हम तो सौभाग्यशाली रहे कि मिल भी लिए और बिटिया को देख भी लिया..हा..हा..हा..
मेरा व बिटिया दोनों का जन्मांक 9 है.
********************
तब तो खूब बनेगी. वैसे भी बेटियां पापा लोगों के करीब होती हैं...बधाइयाँ.
सर, फिर से पापा बनने की खूब मुबारकवाद. आपसे लखनऊ में मुलाकात सुखद रही.
ढेर सारी मुबारकवाद. मिठाई कब मिलेगी...
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.
बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. ......बधाई स्वीकारें
हमारी तरफ से बिटिया को बहुत प्यार ....
nice
हमारे यहाँ हदीस है कि "जिसने दो बेटियों की परवरिश की उसके लिए स्वर्ग के दरवाज़े खुल जाते हैं"
बधाई !
आपका पुराना दोस्त
सलीम ख़ान
9838659380
आप सभी को बहुत बहुत बधाई ओर दोनो लाडलियों कॊ ढेर सारी शुभकामनाएं
वाह भाई ये तो बड़ी अच्छी खबर है... बधाई हो.............हम भी तो उस समय बनारस में ही थे. मिल सकते थे. कोई बात नहीं अभी फोटो देख लिए मुलाकात भी हो जाएगी कभी.....
मेरा रिश्ता भी वाराणसी से गहरा रहा है. आप का प्रेम बेटी के लिए देख दिल खुश हो गया. मुबारकबाद कुबूल करें.
हार्दिक शुभकामनायें इस ख़ूबसूरत बिटिया को !
आप तीनों को बधाई ।
नवजात बिटिया के लिए ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनायें ।
many many congratulations....
बधाई हो.
बधाई...शुभाशिष..........
पाखी को और पाखी के मम्मी पापा को बहुत बधाई। नवागन्तुका का इस जगत में स्नेहमयी स्वागत।
Congrats
sanehmaee swagat. App sab ko badhaiyan,
gale lagaane ke liye, jub na pahuchey haath .
liptata huin mai dua, bitiya tere saath......
paapa banane ki dhero badhai.
अरे वाह!! बहुत बहुत बधाई...भारत आते ही इतनी बेहतरीन खबर.
आपको, आकांक्षा और अक्षिता को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
बिटिया रानी का स्वागत!!
बहुत बहुत बधाई बिटिया के जन्म की। बहुत सुन्दर बनारसी बिटिया। उसे ढेर सारे आशीर्वाद।
बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ
आप सभी की बधाइयों के लिए धन्यवाद. आपका प्यार व स्नेह यूँ ही मिलता रहे...
बड़े भाई, पापा बनने की बधाई...
@ Vijay,
Thanks a alot.
पापा बनने की बधाइयाँ..दोनों बेटियों को ढेर सारा प्यार. आकांक्षा जी को नमस्कार.
आपको तथा आपके सम्पूर्ण परिवार को नया मेहमान बहुत -बहुत मुबारक हो ;हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
Sir, Laxmi ke roop me aayi naye mehman ki bhut-bhut badhari........
बिटिया के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं . साक्षात् लक्ष्मी बनकर पधारी हैं बिटिया रानी. मंगलकामनाएं !!
एक टिप्पणी भेजें