समर्थक / Followers

बुधवार, 29 अक्टूबर 2008

फाइलें

हर अधिकारी की मेज पर
लगा रहता फाइलों का अम्बार
कभी -कभी तो फाइलों के बीच
साहब का चेहरा तक देखना
मुश्किल हो जाता
औपचारिकताओं और आपत्तियों के बीच
जूझती फाइलें
पर उन फाइलों में कैद
व्यक्तियों की दास्तां का क्या ?
बाबू से लेकर अधिकारी तक
हर किसी ने उनकी दास्तां को
फाइल पर लगे नम्बरों में
कैद कर दिया है
शायद उनका वश चले तो
हर व्यक्ति के चेहरे पर भी
एक नम्बर चस्पा कर दें
फाइलों व नम्बरों के इस खेल में
न जाने कितनों का भाग्य घुटता है
पर बाबू और अधिकारी
अपनी धीमी रफ्तार से
फाइलों को सरकाते रहते
इसीलिये कभी-कभी
फाइलों में कैद व्यक्ति को
दीमक भी चाटने से बाज नहीं आता
शायद हर दफ्तर में है
फाइलों की यही दास्तां।

***कृष्ण कुमार यादव***

6 टिप्‍पणियां:

seema gupta ने कहा…

शायद हर दफ्तर में है
फाइलों की यही दास्तां।
" oh ya very well sketched and presented.. great to read"

Regards

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

शायद उनका वश चले तो
हर व्यक्ति के चेहरे पर भी
एक नम्बर चस्पा कर दें....kitni badi bat kahi hai in shabdon men...sadhuvad!!

Unknown ने कहा…

औपचारिकताओं और आपत्तियों के बीच
जूझती फाइलें
पर उन फाइलों में कैद
व्यक्तियों की दास्तां का क्या ?
दिल को छूती हैं.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

एक सरकारी अधिकारी द्वारा फाइलों का इतना जीवंत वर्णन. इसे सत्साहस कहें या दुस्साहस ?

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पर उन फाइलों में कैद
व्यक्तियों की दास्तां का क्या ?
....bada sahi sawal uthaya hai.

www.dakbabu.blogspot.com ने कहा…

आपने तो पूरी पोल ही खोल कर रख दी.