समर्थक / Followers

बुधवार, 7 सितंबर 2011

सूरज और दीया


बहुत पहले
एक कहानी पढ़ी थी
सूरज ने पूछा
मेरे बाद
कौन देगा प्रकाश?

एक टिमटिमाते
दीये ने कहा
मैं दूँगा।

पर देखता हूँ
इस समाज में
लोगों का झुण्ड चला जाता है
कंधों से कंधा टकराते

हर कोई सूरज की
पहली किरण को
लेना चाहता है
अपने आगोश में

पर नहीं चाहता वह
नन्हा दीया बनना
जो सूरज के बाद भी
दे सके प्रकाश।

13 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति |
बधाई ||

संजय भास्‍कर ने कहा…

सुन्दर परिपक्व रचना,

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सभी लाभार्थी होना चाहते हैं।

Unknown ने कहा…

एक वास्तविक सोच के साथ संवेदनशील काव्य के के जी बधाई

केवल राम ने कहा…

अगर ऐसा संभव हो जाए तो फिर जरुरत ही कहाँ रह जायेगी किसी को सूरज को आगोश में लेने की .......!

रविकर ने कहा…

जात - पांत न देखता, न ही रिश्तेदारी,
लिंक नए नित खोजता, लगी यही बीमारी |

लगी यही बीमारी, चर्चा - मंच सजाता,
सात-आठ टिप्पणी, आज भी नहिहै पाता |

पर अच्छे कुछ ब्लॉग, तरसते एक नजर को,
चलिए इन पर रोज, देखिये स्वयं असर को ||

आइये शुक्रवार को भी --
http://charchamanch.blogspot.com/

Unknown ने कहा…

पर नहीं चाहता वह
नन्हा दीया बनना
जो सूरज के बाद भी
दे सके प्रकाश। ...Khubsurat bhavabhivyakti..badhai !!

Unknown ने कहा…

पर नहीं चाहता वह
नन्हा दीया बनना
जो सूरज के बाद भी
दे सके प्रकाश। ...Khubsurat bhavabhivyakti..badhai !!

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

बहुत ही गहन भावों की अभिव्यक्ति ....... सुंदर कविता.
.
पुरवईया : आपन देश के बयार

बेनामी ने कहा…

It's beautiful poem, encouraging to us for become a little lamp for making social change for bright future of humanity.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पर नहीं चाहता वह
नन्हा दीया बनना
जो सूरज के बाद भी
दे सके प्रकाश।

...आज के दौर में काफी प्रासंगिक बात..उत्तम कविता ..बधाई.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पर नहीं चाहता वह
नन्हा दीया बनना
जो सूरज के बाद भी
दे सके प्रकाश।

...आज के दौर में काफी प्रासंगिक बात..उत्तम कविता ..बधाई.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

आप सब को विजयदशमी पर्व शुभ एवं मंगलमय हो।