समर्थक / Followers

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

पेंटिंग सिर्फ रंग भरना नहीं, उसमें संवेदना व सामाजिक सरोकार भी हो प्रतिबिंबित- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

'दि आइडियल एण्ड ग्रेट स्टैम्प्स' पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया। अहमदाबाद के रविशंकर रावल कला भवन, एलिस ब्रिज में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में कलाकर श्री बिपिन चंद्र नाथूराम धमेल की महात्मा बुद्ध विषयक कलाकृतियों एवं डाक टिकटों पर आधारित पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है। गुजरात राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रायोजित यह प्रदर्शनी  सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया और तत्पश्चात  विभिन्न कलाकृतियों  का अवलोकन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध गुरु धम्माचारी आनंद शाक्य, सेठ सी.एन कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के पूर्व विभागाध्यक्ष श्री जयेन्द्र पंचोली, वाटर कलर आर्टिस्ट श्री भारत भट्ट भी उपस्थित रहे।  


इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा बुद्ध के जीवन के विभिन्न पक्षों के साथ-साथ साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, अध्यात्म, स्थापत्य कला के विभिन्न पहलुओं को सहेजती यह कला प्रदर्शनी अनुपम है। पेंटिंग एक विधा के साथ-साथ हमारे समाज और परिवेश का प्रतिबिंब भी है। इन कलाकृतियों में हमें समाज की अनूठी झलक दिखती है। मात्र आड़ी तिरछी लाइनें खींचकर उनमें रंग भर देना ही पेंटिंग नहीं है बल्कि उसमें संवेदना और सामाजिक सरोकार भी प्रतिबिंबित होना चाहिए।


 कलाकार श्री बिपिन चंद्र द्वारा महात्मा बुद्ध के साथ विभिन्न महापुरुषों और विविध विषयों पर जारी डाक टिकटों को पेंटिंग्स में उकेर कर प्रदर्शित करने की उन्होंने सराहना की। श्री यादव ने इंगित किया कि डाक टिकट वास्तव में एक नन्हा राजदूत है, जो विभिन्न देशों का भ्रमण करता है एवम् उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छुपी हुई है और इस कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। गुजरात की धरती पर जन्मे 'राष्ट्रपिता' महात्मा गाँधी जी ने अपने विचारों और कर्मों से पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा हासिल की, यही कारण है कि दुनिया में सबसे ज्यादा डाक टिकट महात्मा गाँधी पर जारी हुए। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कला प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए जिससे कि कुछ नयापन लोगों को देखने को मिले। उन्होंने कहा कि श्री बिपिन चंद्र की कलाकृतियाँ “अप्प दीपो भव” की संस्कृति को बढ़ावा देती हैं। इससे अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए।

  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक टिकट संग्रह और इसके अध्ययन की विधा फिलेटली के क्षेत्र में डाक विभाग द्वारा तमाम नए कदम उठाये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के विकास के साथ-साथ यह भी है कि तमाम समसामयिक विषयों, घटनाओं, देश की विभूतियों, जैव विविधता आदि से बच्चे इन डाक टिकटों के माध्यम से रूबरू हो सकेंगे। फिलेटली का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है। डाकघरों में मात्र 200 रूपये की आरम्भिक राशि से  फिलेटली डिपाजिट एकाउंट खोलकर घर बैठे डाक टिकटें मंगाई जा सकती हैं। इससे युवाओं और बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ एक अच्छी हॉबी अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी।

 कलाकर श्री बिपिन चंद्र ने बताया कि 'वन मैन एक्जीबिशन ऑफ पेंटिंग्स' के तहत लगाई गई उनकी इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महात्मा बुद्ध के जीवन के विभिन्न प्रसंगों एवं डाक टिकटों के माध्यम से प्रतिबिंबित किये गए विभिन्न महापुरुषों, सांस्कृतिक सरोकारों एवं अन्य समसामयिक विषयों को पेंटिंग्स में समाहित कर उनके माध्यम से जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मध्य गोवा स्थित उज्वल आर्ट गैलरी में इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।







 
पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद में 'दि आइडियल एण्ड ग्रेट स्टैम्प्स' पेंटिंग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


पेंटिंग एक विधा के साथ-साथ समकालीन समाज की संवेदना का प्रतिबिंब -पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव


पेंटिंग सिर्फ रंग भरना नहीं, उसमें संवेदना व सामाजिक सरोकार भी हो प्रतिबिंबित-पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

Sun Temple, Modhera : सूर्य मंदिर महेसाणा - भगवान श्रीराम ने भी किया था यहाँ यज्ञ

सूर्योपासना की अपने यहाँ दीर्घ परंपरा रही है।  'छठ पूजा' का महापर्व तो पूर्णतया सूर्य उपासना पर ही आधारित है। गुजरात के महेसाणा जनपद स्थित 'मोढेरा' का सूर्य मंदिर भारत के चार सूर्य मंदिरों में से एक है। अन्य में उड़ीसा का कोणार्क सूर्य मन्दिर, जम्मू का मार्तंड सूर्य मंदिर, उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा का  कटारमल सूर्य मन्दिर शामिल हैं। पुष्पावती नदी के किनारे प्रतिष्ठित यह सूर्य मंदिर भारतवर्ष में विलक्षण स्थापत्य एवम् शिल्प-कला का बेजोड़ उदाहरण है। 


 

इसके मंडप में सुन्दरता से गढ़े पत्थर के स्तम्भ अष्टकोणीय योजना में खड़े किये गये है जो अलंकृत तोरणों को आधार प्रदान करते हैं। 






इन स्तंभों पर देवी-देवताओं के चित्र तथा रामायण, महाभारत आदि के प्रसंगों को अद्भुत सुन्दरता व बारीकी से उकेरा गया है। इस मन्दिर की स्थापत्य कला अति विशिष्ट है। इसका निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि सूर्योदय होने पर सूर्य की पहली किरण मन्दिर के गर्भगृह में प्रवेश करती है। मोढेरा के इस सूर्य मन्दिर को 'गुजरात का खजुराहो' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस मन्दिर की शिलाओं पर भी खजुराहो जैसी ही नक़्क़ाशीदार अनेक शिल्प कलाएँ मौजूद हैं। पूरे मन्दिर के निर्माण में जुड़ाई के लिए कहीं भी चूने  प्रयोग नहीं हुआ है। कमल का फूल भगवान सूर्य का फूल माना जाता है। इसलिए पूरा मंडप औंधे कमल के आकार के आधार पर निर्मित किया गया है। 


सभामण्डप के सामने  तोरण द्वार के ठीक सामने एक आयताकार कुंड है, जिसे "सूर्य कुण्ड" कहते हैं (स्थानीय लोग इसे "राम कुण्ड" कहते हैं।) कुण्ड के जल-स्तर तक पहुँचने के लिये इसके अंदर चारों ओर प्लेटफार्म तथा सीढ़ियाँ बनाई गई हैं। सोलंकी वंश के राजा भीमदेव प्रथम द्वारा सन् 1026-1027 ई. में इस मंदिर का निर्माण किया गया था। सूर्यवंशी सोलंकी वंश भगवान सूर्य को  कुल देवता के रूप में पूजता था, इसी कारण उन्होंने यहाँ इस विशाल सूर्य मन्दिर की स्थापना करवाई थी। समय के थपेडों को सहते हुए भी यह मन्दिर अपनी भव्यता का प्रमाण प्रस्तुत करता है। वर्तमान समय में यह भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है और फ़िलहाल इस मंदिर में किसी प्रकार की पूजा नहीं होती है। 

 


विभिन्न पुराणों में भी मोढेरा का उल्लेख मिलता है। 'स्कंदपुराण' और 'ब्रह्मपुराण' के अनुसार प्राचीन काल में मोढेरा के आस-पास का पूरा क्षेत्र 'धर्मरण्य' के नाम से जाना जाता था। विभिन्न धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीराम ने लंका के राजा रावण के संहार के बाद अपने गुरु वशिष्ठ को एक ऐसा स्थान बताने के लिए कहा, जहाँ पर जाकर वह अपनी आत्मा की शुद्धि कर सकें और ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पा सकें। तब गुरु वशिष्ठ ने श्रीराम को 'धर्मरण्य' जाने की सलाह दी थी। कहा जाता है भगवान राम ने ही धर्मारण्य में आकर एक नगर बसाया जो आज मोढेरा के नाम से जाना जाता है। श्रीराम यहाँ एक यज्ञ भी किया था। वर्तमान में यही वह स्थान है, जहाँ पर यह सूर्य मन्दिर स्थापित है। 

 

मोढेरा भारत का पहला सोलर विलेज भी है।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी से पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने की शिष्टाचार मुलाकात, भेंट की पुस्तकें

उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के नवागत पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी से गांधीनगर स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान डाक विभाग द्वारा सेवाओं में किये जा रहे नवाचार के बारे में उन्हें जानकारी दी।




मुलाकात के दौरान पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को अपनी  पुस्तक '16 आने 16 लोग' और आकांक्षा यादव की पुस्तक 'प्रकृति, संस्कृति और स्त्री' भेंट की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद के साथ भारत सरकार के राज चिन्ह के साथ जारी 'जय हिंद' डाक टिकट और 'रामायण : राम दरबार' पर जारी डाक टिकट की खूबसूरत प्रतिकृति भी भेंट की, जिसे प्राप्त कर मुख्यमंत्री जी काफी अभिभूत हुए और अपनी शुभकामनायें दीं।

गौरतलब है कि मूलत: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ निवासी श्री कृष्ण कुमार यादव ख़्यात हिन्दी साहित्यकार, लेखक व ब्लॉगर भी हैं। भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री यादव की विभिन्न विधाओं में 7 पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं। एक कुशल व संवेदनशील प्रशासक के रूप में लोकप्रिय श्री यादव की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, आज़मगढ़ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। यह भी सुखद संयोग है कि श्री यादव ने सिविल सेवाओं में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में प्रवर डाक अधीक्षक, सूरत मण्डल के रूप में की थी। उसके बाद लखनऊ, कानपुर, अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ, वाराणसी के बाद एक बार फिर से गुजरात में पोस्टमास्टर जनरल के पद पर नियुक्ति हुई है।


ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલ સાથે  પોસ્ટમાસ્ટર જનરલ  કૃષ્ણ કુમાર યાદવે કરી શુભેચ્છા મુલાકાત


ઉત્તર ગુજરાત ક્ષેત્ર, અમદાવાદના નવા પોસ્ટમાસ્ટર જનરલ શ્રી કૃષ્ણકુમાર યાદવે ગુજરાતના  મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલસાથે ગાંધીનગરમાં તેમના કાર્યાલયમાં શુભેચ્છામુલાકાત લીધી. આ દરમિયાન, પોસ્ટ વિભાગ દ્વારા સેવાઓમાં કરવામાં આવેલી નવીનતા વિશે તેમને માહિતી આપવામાં આવી.

મુલાકાત દરમિયાન, પોસ્ટમાસ્ટર જનરલ શ્રી કૃષ્ણકુમાર યાદવે મુખ્યમંત્રીશ્રીને પોતાની પુસ્તકો પણ ભેટ આપી. શ્રી કાશી વિશ્વનાથ મંદિરના પ્રસાદની સાથે ભારત સરકારના રાજચિહ્નિત'જય હિંદ' ડાક ટિકિટ અને 'રામાયણ : રામ દરબાર' ઉપર પ્રકાશિત ડાક ટિકિટ ની સુંદર નકલ પણ ભેટ આપી, જેને પ્રાપ્ત કરીને મુખ્યમંત્રીશ્રીખૂબ જ પ્રભાવિત થયા અને પોતાની શુભકામનાઓ આપી.

વિશેષ નોંધનીય છે કે મૂળઉત્તરપ્રદેશના આઝમગઢ નિવાસી શ્રી કૃષ્ણકુમાર યાદવ પ્રખ્યાત હિન્દી સાહિત્યકાર, લેખક અને બ્લોગર પણ છે. ભારતીય પોસ્ટ સેવા ના વર્ષ 2001 બેચના અધિકારી શ્રી યાદવની વિવિધ શૈલીઓમાં 7 પુસ્તકો પ્રકાશિત થઈ ચૂકેલ છે. એક કુશળ અને સંવેદનશીલ વહીવટદાર તરીકે લોકપ્રિય શ્રી યાદવનું શિક્ષણ જવાહર નવોદય વિદ્યાલય, આઝમગઢ અને અલાહાબાદ યુનિવર્સિટીમાંથી થયેલ છે. આ પણ એક સવિશેષતા છે કે શ્રી યાદવએ સિવિલ સર્વિસિસ માં પોતાની કારકિર્દીની શરૂઆત વર્ષ ૨૦૦૩ માં પ્રવર ડાક અધિક્ષક, સુરત વિભાગતરીકે કરી હતી. ત્યારબાદ લખનઉ, કાનપુર, અંદમાન-નિકોબાર દ્વીપસમૂહ, પ્રયાગરાજ, જોધપુર, લખનઉ, વારાણસી અને પછી ફરી એક વાર ગુજરાતમાં પોસ્ટમાસ્ટર જનરલના પદ પર નિમણૂક થઈ છે.


Postmaster General Krishna Kumar Yadav made a courtesy call on the Chief Minister of Gujarat, Bhupendrabhai Patel

Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, North Gujarat Region, Ahmedabad has made a courtesy call on the  Chief Minister of Gujarat, Shri Bhupendrabhai Patel, at his office in Gandhinagar. During this, initiatives taken by Department of Posts in various fields were briefed to Hon’ble Chief Minister and he appreciated the active role played by India Post in the state and assured of all possible help.

During the meeting, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav gifted his book "16 Aane 16 Log" and Book of Akanksha Yadav "Prakriti, Sanskriti aur Stri" to the Chief Minister. Replica of a stamp 'Jai Hind-15 August 1947' displaying the emblem of Government of India and  'Ramayana' stamps released by India Post were also presented along with Shri Kashi Vishwanath Temple Prasad. The Chief Minister was quite overwhelmed by these gifts and expressed his best wishes.

It is noteworthy that Shri Krishna Kumar Yadav is a renowned Hindi literature, author and blogger. An Officer of 2001 batch of the Indian Postal Service, Sh. Yadav has authored 7 books across various genres. A native of Azamgarh district in Uttar Pradesh, Shri Yadav has received his early education from JawaharNavodayaVidyalaya, Azamgarh and did Post graduation from University of Allahabad. It is a coincidence that he started his career in civil services as Senior Superintendent of Post offices, Surat Division in the year 2003. After that serving in various capacities in Lucknow, Kanpur, Andaman and Nicobar Islands, Prayagraj, Jodhpur, Lucknow, Varanasi, he has once again joined as Postmaster General in Gujarat circle on 9th July, 2024.