समर्थक / Followers

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

Navodaya Vidyalaya Alumni Meet : देश-विदेश में रह रहे नवोदयन्स का हुआ समागम, 'सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन' में सम्मान और 'नवोदय रत्न' से विभूषित होकर हुए गदगद

जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का एल्युमिनाई मीट और होली मिलन समारोह का आयोजन आजमगढ़ शहर स्थित पालीवाल गेस्ट हॉउस में किया गया। नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन (नवा), आज़मगढ़ के तत्त्वावधान में 9 मार्च, 2023 को आयोजित समारोह में देश-विदेश के विभिन्न भागों में रह रहे नवोदयन्स जुटे और अपनी जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया। 







इस अवसर पर वर्ष 1995 और 1996 में पास आउट एल्युमिनाई बैच को सम्मानजनक उपलब्धियों के लिए  'नवोदय रत्न' से और 1997 में पास आउट एल्युमिनाई बैच का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन मनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।




 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कविताओं की धारा भी बही और नवोदयन्स होली मिलन में एक दूसरे से मिले और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर स्कूली दिनों की रंग-बिरंगी यादें ताजा की। कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा श्री आनंद पांडेय ने नवा अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव और अन्य अतिथियों संग दीप प्रज्वलन कर किया।




जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे एवं संप्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, नवोदय विद्यालय से पढ़कर निकले विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अमृतकाल में भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदयन्स की अहम भूमिका है। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 18 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि, नवोदय विद्यालय से निकले 28 साल हो गए पर अभी भी वही लगाव और अपनत्व बरकरार है। 








'नवोदय रत्न' से सम्मानित- (सर्वश्री) हरिलाल, संदीप जायसवाल, डॉ. अतुल कुमार गुप्ता, प्रकाश चंद्र यादव, दान बहादुर सिंह, अजय कुमार राम, प्रदीप कुमार, ममता पांडेय, दीपचंद्र यादव, स्व. राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश एवम श्रीमती मधु सेंगर, श्रीमती साधना यादव, श्रीमती मनसा सिंह (सभी 1995 पास आउट), (सर्वश्री) उपेंद्र यादव, डॉ. व्यास राठौर, डॉ. मनीष बर्नवाल, देवेश यादव,  सूर्य प्रकाश यादव, अजय राव, यशपाल सिंह यादव, करुणेश मिश्र, राजेश पाठक, शम्भुनाथ चौहान, सुबोध राय एवम श्रीमती शिखा जायसवाल, श्रीमती प्रतिमा पांडेय,  श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती गीता देवी (सभी 1996 पास आउट)




कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे कवि श्री दान बहादुर सिंह ने अपनी कविताओं से शमां बांधा। गत वर्ष दिवंगत हो चुके स्व. राजेश कुमार और स्व. राजाराम यादव की स्मृति में शोक संवेदना भी व्यक्त की गई। उत्तर प्रदेश पी.सी.एस में सफल श्री राम समुझ यादव और श्री राजन प्रताप को भी सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सभी पधारे नवोदयन्स का परिचय और संवाद कार्यक्रम हुआ एवं सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 



समारोह को यादगार बनाने के लिए लगी सेल्फी प्वाइंट ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया, जहाँ 'हमीं नवोदय हों' की भावना के साथ जुटे नवोदयन्स अपनी सेल्फी लेकर सुनहरी यादों को मोबाइल में कैद करते रहे-  

शौक नहीं मुझे मशहूर होने का, 
मैं नवोदयन हूँ यही काफी है, 
क्या फ़र्क पड़ता है, 
तुम कौन से नवोदय से हो, 
तुम नवोदयन हो बस यही काफी है !!

कार्यक्रम का संयोजन नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन (नवा) अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव, डॉ.अभय प्रताप यादव, श्री संजीत कुमार और श्री सूर्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष शंकर रे, श्री शिव प्रसाद बर्नवाल, श्री प्रताप नारायण सिंह, श्री संदीप राय, श्री मनीष शुक्ला, श्री सरफराज अहमद, श्री प्रबोध सिंह, श्री मनीष यादव, श्री धनेश्वर, श्रीमती माधुरी यादव, श्री सूर्य प्रकाश यादव, श्री मनीष पांडेय, श्री धीरेंद्र यादव, श्री सुजीत कुमार, श्री प्रदीप गौतम, श्री सोमेश कुमार, श्री प्रदीप विमल सहित तमाम नवोदयन्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवा सचिव एवं आर. के. फार्मेसी कॉलेज, आजमगढ़ के निदेशक डॉ. अभय प्रताप यादव और आभार ज्ञापन नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन (नवा) उपाध्यक्ष श्री हरिलाल ने किया। 

बुधवार, 1 मार्च 2023

जी न्यूज ग्रुप, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव हुए सम्मानित

प्रतिष्ठित मीडिया समूह जी न्यूज ग्रुप, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड द्वारा रविवार, 26 फरवरी, 2023 को आयोजित "उत्तर प्रदेश की बात : आज़मगढ़ से" में आज़मगढ़ से जुडी तमाम शख़्शियत को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग) श्री अनिल राजभर ने प्रदान किया। 

गौरतलब है कि श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। आज़मगढ़ जनपद के तहबरपुर निवासी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर, आज़मगढ़ और तत्पश्चात इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत सरकार की प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में चयनित श्री कृष्ण कुमार यादव का बहुआयामी व्यक्तित्व है। देश-विदेश की तमाम पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और आपके जीवन पर भी एक पुस्तक "बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव" प्रकाशित हो चुकी है। 



देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ’’अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ’’साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ’’विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव  लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।