समर्थक / Followers

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

Navodayans in Varanasi : नवोदयन्स का बनारस क्लब में हुआ समागम, स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें हुईं ताजा

जवाहर नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं के समागम का आयोजन 25 दिसंबर, 2023 को बनारस क्लब में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से तमाम नवोदयन्स जुटे और अपनी जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नवोदयन्स की उपलब्धियों के विस्तार के साथ स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा कीI स्वागत के बीच सभी ने एक से बढ़कर एक काव्यमय प्रस्तुतियाँ दीं।








इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे श्री अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, श्री  केके पांडेय, मुख्य वित्त अधिकारी, नगर निगम,  सुश्री सुनीता गुप्ता, उपजिलाधिकारी, राजातालाब, श्री विनोद सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट, सी.आर.पी.एफ, श्री रविंद्र देव, हेड, पेप्सिको इंडिया, श्री बृजेश त्रिपाठी डिप्टी रजिस्ट्रार, बीएचयू, श्री सुरेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, बीएचयू, श्री घनश्याम यादव, अध्यक्ष नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन, कविवर श्री दान बहादुर सिंह, बिजनेस मैन श्री रजनीश कुमार, सोमेश, सुश्री ममता पांडेय, चीफ नर्सिंग इंचार्ज, बीएचयू, श्री हरिलाल, प्रोफ़ेसर, शारीरिक शिक्षा, श्री सुजीत कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, श्री राम जी त्रिपाठी, हैंडीक्राफ्ट्स प्रमोशन अधिकारी, सुश्री सुनैना, दंत रोग विशेषज्ञ, श्री अमित सिंह, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, अभय यादव, निदेशक, आर. के. फार्मेसी कॉलेज, श्री अभिषेक वर्मा शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएचयू, श्री सत्य विजय, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, भौतिकी विज्ञान, श्री सूर्य प्रकाश यादव, श्री उपेंद्र कुमार, श्री शिवम सहित तमाम नवोदयन्स ने भागीदारी की और अपने विचार साझा किये।



अध्यक्षता करते हुए वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि देश भर में नवोदय विद्यालय के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। राजनीति, प्रशासन, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं जैसे तमाम क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय की प्रतिभाएँ अपना परचम फहरा रही हैं और अपनी उपलब्धियों से नई पीढ़ी हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य कर रही हैं।आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। उन्होंने कहा कि, नवोदय विद्यालय से निकले 29 साल हो गए पर अभी भी वही लगाव और अपनत्व बरकरार है।

कार्यक्रम का संयोजन श्री दान बहादुर सिंह, श्री रजनीश कुमार और श्री सोमेश ने किया।









सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

Purvanchal Gaurav Samman : वाराणसी और प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 'पूर्वांचल गौरव सम्मान' से विभूषित

वाराणसी और प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को प्रशासन और साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों हेतु "पूर्वांचल गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रशासक के साथ एक लेखक, साहित्यकार व ब्लॉगर के रूप में भी ख्याति प्राप्त श्री यादव को उक्त सम्मान रेडिसन ब्लू होटल, गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद, सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी व गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने 29 अक्टूबर, 2023 को प्रदान किया। पूर्वांचल गौरव सम्मान समिति के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, संस्कृति, लोककला, कृषि, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को पूर्वांचल गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।






गौरतलब है कि 2001 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं - 'अभिलाषा' (काव्य-संग्रह), 'अभिव्यक्तियों के बहाने', 'अनुभूतियाँ और विमर्श', 16 आने 16 लोग' (निबंध-संग्रह), इंडिया पोस्ट : 150 ग्लोरियस इयर्ज', 'क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा', 'जंगल में क्रिकेट' (बाल-गीत संग्रह)। सामाजिक सहभागिता, संवेदनशीलता और निरंतर लोगों से रचनात्मक संवाद करते हुए आपने डाक सेवाओं के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटल इण्डिया, अंत्योदय और नवाचार को हमेशा बढ़ावा दिया है।















देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ‘‘अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ‘‘साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ‘‘विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’, सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य द्वारा "साहित्य शिल्पी सम्मान" से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं।













साभार