सोमवार, 23 अप्रैल 2012

ज्ञानदायिनी प्यारी पुस्तक




प्यारी पुस्तक, न्यारी पुस्तक

ज्ञानदायिनी प्यारी पुस्तक

कला-संस्कृति, लोकजीवन की

कहती है कहानी पुस्तक।


अच्छी-अच्छी बात बताती

संस्कारों का पाठ पढ़ाती

मान और सम्मान बड़ों का

सुन्दर सीख सिखाती पुस्तक।


सीधी-सच्ची राह दिखाती

ज्ञान पथ पर है ले जाती

कर्म और कर्तव्य हमारे

सद्गुण हमें सिखाती पुस्तक।

("विश्व पुस्तक दिवस" पर यह बाल कविता)

-- कृष्ण कुमार यादव--

5 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी सुन्दर कविता है, पुस्तकों का महत्व है जीवन में।

    जवाब देंहटाएं
  2. पुस्तकों का महत्व बताती सुंदर बाल कविता ।

    जवाब देंहटाएं
  3. पुस्तकों से अच्छा मित्र कोई नहीं..सुन्दर कविता ..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. बिटिया पाखी का चित्र तो वाकई शानदार है..स्नेहाशीष.

    जवाब देंहटाएं