रविवार, 7 अगस्त 2011

आज का दिन दोस्तों के नाम...

आज फ्रैंडशिप-डे है, सो आज का दिन दोस्तों के नाम. इसी बहाने कुछ पुराने दोस्तों को फोन करके देखा जाय कि वे कहाँ हैं. जिंदगी की इस भागमभाग में दोस्ती के पैमाने भी बदल गए और उनके मायने भी. कई बार याद आते हैं स्कूल के वो दिन जब दोस्ती निभाने की बड़ी-बड़ी कसमें खाते थे, पर आज वो दोस्त कहाँ हैं पता ही नहीं. आर्कुट, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स ने वर्चुअल दोस्तों की एक अच्छी-खासी फ़ौज खड़ी कर दी है, पर प्रोफाइल पर हाय-हेलो के अलावा शायद ही इसका कोई महत्त्व हो. यद्यपि इन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स ने उन तमाम दोस्तों से जोड़ने में मदद अवश्य की है जो इधर-उधर बिखरे हुए हैं. खैर, अच्छी दोस्ती का कोई विकल्प नहीं और अच्छे दोस्त जीवन में बहुत कम मिलते हैं...सो, आज का दिन ऐसे ही दोस्तों के नाम !!

14 टिप्‍पणियां:

  1. मित्रता दिवस पर अच्छी पोस्ट...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा याद दिलाया आपने ! फ्रैंडशिप डे पर एक हाजिरी मेरी भी आपके पास ! चाय उधार रही !शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  3. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ
    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
    तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
    अवगत कराइयेगा ।

    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. चलिए विशेष दिन के बहाने दोस्तों की याद आई ... आपको भी शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. मित्रता दिवस की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी लगी आपकी छोटी सी मगर सार्गर्भित रचना
    आज के दिन की आपको बहुत बहुत शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  7. दोस्ती को लेकर शानदार पोस्ट...देर से ही सही पर बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  8. दोस्ती को लेकर शानदार पोस्ट...देर से ही सही पर बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  9. Happy friendship day!
    ----------
    कल 09/08/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  10. मित्रता दिवस पर अच्छी पोस्ट...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  12. कृष्‍ण कुमार जी,

    आरज़ू चाँद सी निखर जाए,
    जिंदगी रौशनी से भर जाए,
    बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की,
    जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
    जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    ------
    बारात उड़ गई!
    ब्‍लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!

    जवाब देंहटाएं