मंगलवार, 24 अगस्त 2010

राखी का त्यौहार (बाल-गीत)



राखी का त्यौहार अनोखा
भाई-बहन का प्यार अनोखा

आओ भैया, आओ भैया
जल्दी से तुम हाथ बढ़ाओ

रंग-बिरंगी राखी लायी
अपने हाथों में बंधवाओ

करूँ आरती, तिलक लगाऊँ
और मिठाई तुम्हें खिलाऊँ

जल्दी से दे दो उपहार
बहना का है यह त्यौहार

भैया मेरे भूल न जाना
रक्षा का कर्तव्य निभाना।

16 टिप्‍पणियां:

  1. जल्दी से दे दो उपहार
    बहना का है यह त्यौहार

    भैया मेरे भूल न जाना
    रक्षा का कर्तव्य निभाना।

    ...बहुत सुन्दर बाल-गीत...बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. रक्षाबंधन-पर्व की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद सुन्दर बालगीत :)
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ :)

    जवाब देंहटाएं
  5. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रचना ।
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  7. त्योहार का सुन्दर बाल गीत।

    जवाब देंहटाएं
  8. आप को राखी की बधाई और शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  10. रक्षाबंधन तो कित्ता प्यारा त्यौहार है...ढेर सारी बधाइयाँ. फोटो भी न्यारे-न्यारे.

    जवाब देंहटाएं
  11. ...बहुत सुन्दर बाल-गीत....बहुत सुन्दर भाव्।
    रक्षाबंधन-पर्व की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  12. राखी के त्यौहार पर बड़ा प्यारा बाल-गीत...गुनगुनाने का मन कह रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  13. राखी के त्यौहार पर बड़ा प्यारा बाल-गीत...गुनगुनाने का मन कह रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  14. बड़ा प्यारा गीत लिखा के.के. भाई ने...बधाई.

    जवाब देंहटाएं