सोमवार, 20 जून 2011

भोपाल से प्रकाशित LN STAR में 'शब्द सृजन की ओर' की प्रविष्टि


भोपाल से प्रकाशित LN STAR साप्ताहिक पत्र के 4-10 जून, 2011 अंक में 'शब्द-सृजन की ओर' ब्लॉग पर 9 मार्च, 2011 को प्रकाशित पोस्ट 'काला पानी के 105 साल' को प्रकाशित किया गया है. इससे पहले 'शब्द सृजन की ओर' ब्लॉग की पोस्टों की चर्चा जनसत्ता, अमर उजाला इत्यादि में हो चुकी है.

मेरे दूसरे ब्लॉग 'डाकिया डाक लाया' ब्लॉग और इसकी प्रविष्टियों की चर्चा दैनिक हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, राजस्थान पत्रिका, उदंती, LN STAR पत्र-पत्रिकाओं में हो चुकी है.

इस प्रोत्साहन के लिए सभी का आभार !!

10 टिप्‍पणियां:

  1. भाई कृष्ण कुमार यादव जी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई कृष्ण कुमार यादव जी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  3. बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. बधाई एवं शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  5. आपका यह आलेख पहले भी पढ़ा था, वाकई काला पानी को जानने और समझने का मौका मिला..आभार.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर और सार्थक लेखन की चर्चा सर्वत्र होती है...के.के. भाई जी को बधाई और शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. खूब बधाई बेटा. ऐसे ही साहित्य के आकाश में चमकते रहो.

    जवाब देंहटाएं