शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

नव वर्ष की बेला आई..


नव वर्ष की बेला आई
खुशियों की सौगातें लाई
नया कर गुजरने का मौका
सद्भावों की नौका लाई

नया वर्ष है, नया तराना
झूमो-नाचो, गाओ गाना
इस वर्ष संकल्प है अपना
नहीं किसी को है सताना

बदला साल, कैलेण्डर बदला
बदला है इस तरह जमाना
भेजो सबको स्नेह निमंत्रण
गाओ नव वर्ष का तराना।

कृष्ण कुमार यादव
चित्र साभार : वेबदुनिया

25 टिप्‍पणियां:

  1. यह गाना बड़ा सरल मधुर गुनगुनाने लायक लगा ....दी तीन जगह मामूली फेर बदल करके मुझे जैसा अच्छा लगा यहाँ दे रहा हूँ ! मैं शिल्प का जानकार नहीं हूँ कृपया सुधर को महत्व न दें !
    आपको हार्दिक शुभकामनायें !

    नए वर्ष की बेला आई,
    खुशियों की सौगातें लाई
    नया कर गुजरने का मौका
    सद्भावों की नौका लाई

    नया वर्ष है, नया तराना
    झूमो-नाचो, गाओ गाना
    और नया संकल्प हमारा
    कभी किसी को नहीं सताना

    बदला साल, कैलेण्डर बदला
    बदला है इस तरह जमाना
    भेजो सबको नेह निमंत्रण
    गाओ नए वर्ष का तराना।

    जवाब देंहटाएं
  2. आप सब को भी नव-वर्ष मंगलमय हो.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर प्रस्तुति......नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  4. नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है
    मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा

    जवाब देंहटाएं
  5. बदला साल, कैलेण्डर बदला
    बदला है इस तरह जमाना
    भेजो सबको स्नेह निमंत्रण
    गाओ नव वर्ष का तराना।
    नव-वर्ष पर बहुत ही खूबसूरत भावाभिव्यक्तियाँ हैं...बधाई स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  6. New Day !
    New Morning !
    New hopes !
    New plans !
    New efforts !
    New success &
    New feelings....Wishing u all very-very Happy New Year-2011 !!

    जवाब देंहटाएं
  7. नया वर्ष है, नया तराना
    झूमो-नाचो, गाओ गाना
    इस वर्ष संकल्प है अपना
    नहीं किसी को है सताना..Beautiful Compose.

    जवाब देंहटाएं
  8. अन्न,धन,सुख-समृ्द्धि,उमंग,शांती,प्रेम एवं सौहार्द के नए रंग आपके जीवन में बहती रहे. नूतन वर्ष मंगलमय हो **

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  10. नये साल का मधुर तराना.

    जवाब देंहटाएं
  11. मुबारक हो नया साल, आप को और सब को!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर अभिव्यक्ति।
    आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  13. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  14. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.

    अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
    तय हो सफ़र इस नए बरस का
    प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
    सुवासित हो हर पल जीवन का
    मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
    करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
    शांति उल्लास की
    आप पर और आपके प्रियजनो पर.

    आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  15. नया साल आपको और आपके पूरे परिवार को मुबारक हो..

    जवाब देंहटाएं
  16. नव वर्ष पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर गीत के लिये बधाई। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  18. देर से सही पर आपको अंग्रेजी नव वर्ष-2011 की हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  19. @ SAtish ji,

    परिवर्तन प्रकृति का नियम है. आपने सुधार किया..अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  20. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आभारी हूँ. अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखें.

    जवाब देंहटाएं