बुधवार, 10 नवंबर 2010

बिटिया रानी अपूर्वा (तान्या) आज 15 दिन की

आज आप सभी को मिलवाता हूँ, अपने घर की नई सदस्य से. आप हमारी जीवनसंगिनी आकांक्षा जी से परिचित ही हैं, बिटिया अक्षिता(पाखी) से भी रु-ब-रु हो चुके हैं अब इन खास मेहमान का नंबर है. ये हमारी नवजात बिटिया हैं, जो आज 15 दिन की हो गईं . इनका जन्म 27 अक्तूबर, 2010 की रात्रि 11: 10 पर बनारस के हेरिटेज हास्पिटल में हुआ. डाक्टर थीं- मेजर (डा0) अंजली रानी. पता नहीं बनारस से मेरा क्या रिश्ता है, पर कुछ तो है. जीवन में पहली बार घूमने बनारस ही गया था, तब नवोदय विद्यालय, आजमगढ़ में कक्षा 6 में पढता था. सगाई और शादी भी सारनाथ (बनारस) में हुई और अब अब बिटिया रानी का जन्म भी बनारस में. ..चलिए, दीवाली से पहले ही घर में लक्ष्मी का आगमन. बहुत खुश हूँ, पर कुछ दिन साथ रहने के बाद परिवार से दूर हूँ सो दुःख भी होता है।


फ़िलहाल इस महीने के अंत तक पूरा परिवार पुन: पोर्टब्लेयर में आ जायेगा. यहाँ तो मौसम भी सुहाना है, जबकि उधर ठण्ड का एहसास होने लगा है. खास बात यह है कि मेरा व बिटिया दोनों का जन्मांक 9 है. पाखी कि तो ख़ुशी ही नहीं समां रही है, उसे उसका ट्वाय जो मिल गया है, दिन भर उसे गोद में लेने को दौड़ती हैं....मेरी और आकांक्षा की ख़ुशी इससे और भी दुगुनी हो जाती है. हमारे परिवार के इस नए मेहमान को आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीष की चाहत बनी रहेगी !!

39 टिप्‍पणियां:

  1. बड़े भाई, पापा बनने की बधाई...कहाँ है हमारी मिठाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. फिर दीवाली से पहले साक्षात् लक्ष्मी जी...भाग्यशाली हैं आप.

    जवाब देंहटाएं
  3. के.के. भाई, बहुत-बहुत बधाइयाँ...बताया भी नहीं और बनारस आकर निकल भी गए.

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे वाह, बिटिया रानी कित्ती प्यारी लग रही है. छुई-मुई सी ना.अनेकों बधाइयाँ .

    जवाब देंहटाएं
  5. @ रत्नेश भैया,

    हम तो सौभाग्यशाली रहे कि मिल भी लिए और बिटिया को देख भी लिया..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरा व बिटिया दोनों का जन्मांक 9 है.

    ********************
    तब तो खूब बनेगी. वैसे भी बेटियां पापा लोगों के करीब होती हैं...बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. सर, फिर से पापा बनने की खूब मुबारकवाद. आपसे लखनऊ में मुलाकात सुखद रही.

    जवाब देंहटाएं
  8. ढेर सारी मुबारकवाद. मिठाई कब मिलेगी...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूब. किसी को खबर तक भी नहीं होने दी. बधाई स्वीकारें हमारी. बिटिया को हमारी तरफ से प्यार दें.

    जवाब देंहटाएं
  14. बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती हैं. ......बधाई स्वीकारें
    हमारी तरफ से बिटिया को बहुत प्यार ....

    जवाब देंहटाएं
  15. हमारे यहाँ हदीस है कि "जिसने दो बेटियों की परवरिश की उसके लिए स्वर्ग के दरवाज़े खुल जाते हैं"

    बधाई !

    आपका पुराना दोस्त
    सलीम ख़ान
    9838659380

    जवाब देंहटाएं
  16. आप सभी को बहुत बहुत बधाई ओर दोनो लाडलियों कॊ ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. वाह भाई ये तो बड़ी अच्छी खबर है... बधाई हो.............हम भी तो उस समय बनारस में ही थे. मिल सकते थे. कोई बात नहीं अभी फोटो देख लिए मुलाकात भी हो जाएगी कभी.....

    जवाब देंहटाएं
  18. मेरा रिश्ता भी वाराणसी से गहरा रहा है. आप का प्रेम बेटी के लिए देख दिल खुश हो गया. मुबारकबाद कुबूल करें.

    जवाब देंहटाएं
  19. हार्दिक शुभकामनायें इस ख़ूबसूरत बिटिया को !

    जवाब देंहटाएं
  20. आप तीनों को बधाई ।
    नवजात बिटिया के लिए ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  21. बेनामी10 नवंबर, 2010

    many many congratulations....

    जवाब देंहटाएं
  22. पाखी को और पाखी के मम्मी पापा को बहुत बधाई। नवागन्तुका का इस जगत में स्नेहमयी स्वागत।

    जवाब देंहटाएं
  23. gale lagaane ke liye, jub na pahuchey haath .
    liptata huin mai dua, bitiya tere saath......

    जवाब देंहटाएं
  24. अरे वाह!! बहुत बहुत बधाई...भारत आते ही इतनी बेहतरीन खबर.

    आपको, आकांक्षा और अक्षिता को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    बिटिया रानी का स्वागत!!

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत बहुत बधाई बिटिया के जन्म की। बहुत सुन्दर बनारसी बिटिया। उसे ढेर सारे आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  26. आप सभी की बधाइयों के लिए धन्यवाद. आपका प्यार व स्नेह यूँ ही मिलता रहे...

    जवाब देंहटाएं
  27. बड़े भाई, पापा बनने की बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  28. पापा बनने की बधाइयाँ..दोनों बेटियों को ढेर सारा प्यार. आकांक्षा जी को नमस्कार.

    जवाब देंहटाएं
  29. आपको तथा आपके सम्पूर्ण परिवार को नया मेहमान बहुत -बहुत मुबारक हो ;हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  30. Sir, Laxmi ke roop me aayi naye mehman ki bhut-bhut badhari........

    जवाब देंहटाएं
  31. बिटिया के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं . साक्षात् लक्ष्मी बनकर पधारी हैं बिटिया रानी. मंगलकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं