मंगलवार, 23 जून 2009

अमर उजाला में 'शब्द सृजन की ओर' ब्लॉग की चर्चा

''शब्द सृजन की ओर'' पर 19 जून 2009 को प्रस्तुत पोस्ट "समोसा हुआ 1000 साल का" को प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक पत्र 'अमर उजाला' ने 23 जून 2009 को अपने सम्पादकीय पृष्ठ पर 'ब्लॉग कोना' में स्थान दिया! ... आभार!!

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही रोचक जानकारी प्राप्त हुई. बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बधाई...मैंने इसे उसी सुबह अमर उजाला में पढ़ लिया था.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी24 जून, 2009

    बधाइयाँ तो लीजिये पर समोसे भी तो भिजवाइए सर जी.

    जवाब देंहटाएं
  5. My heartiest congratulations and best wishes to u KK Ji !!

    जवाब देंहटाएं
  6. My heartiest congratulations and best wishes to u KK Ji !!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी तो बल्ले-बल्ले है, समोसों की भी बल्ले-बल्ले है...शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके ब्लॉग की चर्चा मैंने भी अमर उजाला में पढ़ी...ढेरों शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छे लेखन की सदैव चर्चा होती है....शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  10. हम आपकी रचनाधर्मिता के कायल हैं. अमर उजाला में आपके ब्लॉग की चर्चा देखकर सुखद अनुभूति हुयी.

    जवाब देंहटाएं
  11. आप लिख ही नहीं रहें हैं, सशक्त लिख रहे हैं. आपकी हर पोस्ट नए जज्बे के साथ पाठकों का स्वागत कर रही है...यही क्रम बनायें रखें...बधाई !!
    ___________________________________
    "शब्द-शिखर" पर देखें- "सावन के बहाने कजरी के बोल"...और आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  12. 'शब्द-सृजन की ओर..' यूँ ही आगे बढ़ता रहे.....!!!

    जवाब देंहटाएं
  13. हार्दिक बधाइयाँ स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  14. आपका ब्लॉग वाकई रोचक तथा बढ़िया है....शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  15. अमर उजाला में आपके ब्लॉग की भी चर्चा हो गयी...हिप..हिप..हुर्रे .

    जवाब देंहटाएं