शनिवार, 31 दिसंबर 2011

जनवाणी में शब्द-सृजन की ओर की पोस्ट : सुनामी के आंसू





'शब्द सृजन की ओर' पर 26 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित पोस्ट 'सुनामी के आंसू' को मेरठ से प्रकाशित प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक जनवाणी संवाद ने 28 दिसंबर 2011 को अपने नियमित स्तंभ ‘ब्लॉगवाणी’ में प्रकाशित किया है.... आभार !

इससे पहले 'शब्द सृजन की ओर' ब्लॉग की पोस्टों की चर्चा जनसत्ता, अमर उजाला, LN स्टार इत्यादि में हो चुकी है. मेरे दूसरे ब्लॉग 'डाकिया डाक लाया' ब्लॉग और इसकी प्रविष्टियों की चर्चा दैनिक हिंदुस्तान, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, राजस्थान पत्रिका, उदंती, LN STAR पत्र-पत्रिकाओं में हो चुकी है.

इस प्रोत्साहन के लिए आप सभी का आभार !!

साभार : Blogs in Media

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपको अतिशय बधाईयाँ व नववर्ष की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. नव वर्ष आप सबके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और उमंगें लाए...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. नववर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. सुनामी के आंसू अभी भी नहीं सूखे हैं..रोचक पोस्ट..जनवाणी ने इसे उचित स्थान दिया..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. हिंदी ब्लागिंग के लिए यह गौरव की बात है की प्रिंट मिडिया आपके ब्लॉग की पोस्ट को इतना तवज्जो दे रहा है. कृष्ण कुमार जी, आप अपने समृद्ध लेखन के लिए यूँ ही नहीं जाने जाते हैं.

    जवाब देंहटाएं