समर्थक / Followers

मंगलवार, 9 मार्च 2010

सूचना के अधिकार के अधीन अफसरों की शिक्षा का ब्यौरा

सूचना का अधिकार दिनों-ब-दिन व्यापक होता जा रहा है। एक तरफ जहाँ लोग इसके माध्यम से शिक्षित हो रहे हैं, वहीँ यह समाज को जागरूक भी कर रहा है। हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने आरटीआई के तहत दायर एक आवेदन पर यह फैसला दिया कि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कितना पढ़ा-लिखा है, इसका ब्यौरा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत हासिल किया जा सकता है। यह मामला लोकसभा सचिवालय से जुड़ा था, जिसके एक अधिकारी संयुक्त निदेशक [सुरक्षा] आरडी शर्मा के शैक्षिक रिकार्ड के अलावा अन्य निजी जानकारियों की फोटोकापी जगदीश प्रसाद गौड़ ने मांगी थी। सचिवालय ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया था, जिस पर श्री गौड़ ने सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया।


सचिवालय ने आरटीआई अधिनियम की उन धाराओं का हवाला दिया, जिनके तहत निजी और सार्वजनिक हित से नहीं जुड़ी जानकारी देने की मनाही है। मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने कहा कि सूचना आधिकारिक रिकार्ड होता है। संबंधित व्यक्ति की मौखिक या लिखित सहमति लेकर उससे जुड़ी निजी सूचनाएं उजागर की जा सकती हैं।


वाकई सूचना के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत यह एक बेजोड़ फैसला है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए !!


13 टिप्‍पणियां:

समयचक्र ने कहा…

सूचना अधिकार के बारे में बढ़िया जानकारी ...

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

विलक्षण जानकारी..आभार.

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

लोग जागरूक हो रहे हैं..इसकी एक नजीर है ये फैसला.

Shyama ने कहा…

..Its Imp. Decision..congts.

बेनामी ने कहा…

अब मजा आयेगा. अंगूठा छाप होकर हम पर राज करते हैं.

Bhanwar Singh ने कहा…

Ye to bahut jaruri hai.

Bhanwar Singh ने कहा…

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_6249628.html

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

बेहतरीन लिखा आपने..बधाई.

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

ekbhut hi achhi jaankari ke liye dhanyvad,shayad main isase anbhigya thi.
poonam

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

R T I is the best weapon against curruption thanks bhai k kyadavji

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

Right to information act 2005 is a powerfull weapon for helpless people against corruption

raghav ने कहा…

बेहतरीन फैसला..जानकारी हेतु आभार.

मन-मयूर ने कहा…

बेजोड़ जानकारी..